वॉशिंगटन: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी इन दिनों अमेरिकी दौरे पर हैं. केंद्रीय मंत्री ने वाशिंगटन डीसी में सोमवार (स्थानीय समय) को अमेरिका के ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रानहोम के साथ चर्चा की. अपनी इस दौरान पुरी ने एक कार्यक्रम में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी (राहुल) जिन्ना जैसी मानसिकता है जो देश को खून से लथपथ देखना चाहते हैं और विभाजनकारी शक्तियों को बढ़ावा देना चाहते हैं.
हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी तब सिखों के बारे में बात नहीं की. उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि किसकी सरकार ने दानवों को जन्म दिया गया. उन्हें (राहुल ) इस बात पर ठोस आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है कि ऐसा क्यों हुआ. यह पूरी तरह से झूठ पर आधारित कहानी है. इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं है कि वह ऐसा कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा ने कहा कि कुछ मतभेद हो सकते हैं लेकिन लोकतंत्र की खूबसूरती यही है कि बैठकर इस मुद्दे को सुलझाया जा सकता है. उन्हें देश के लिए आरएसएस के योगदान पर गौर करना चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी सरकार की विचारधारा में एक खास बात है राष्ट्र प्रथम लेकिन राहुल गांधी जिन्ना की तरह काम कर रहे हैं. आप इसे एक तरह से तोड़कर रख देना चाहते हैं. मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि हमारी सभ्यता और संस्कृति 5000 साल से भी अधिक पुरानी है. इस तरह के लोग इसे तोड़ नहीं पाएंगे.
मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी की टिप्पणियों से पता चलता है कि विभाजन करने का एक भयावह प्रयास किया गया. मैंने अपने जीवन के 62 साल पगड़ी पहनी है. मैंने इससे भी लंबे समय तक कड़ा पहना है. राहुल गांधी का बयान अज्ञानता से भरा है. हरदीप पुरी ने कहा कि उनका यह बयान असुरक्षा और स्वतंत्रता की भावना पैदा करने के लिए एक विभाजनकारी कहानी को भड़काने का प्रयास है.