नई दिल्ली : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की इस यात्रा से शांति प्रक्रिया को धक्का लगेगा. जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें बहुत ही निराशा हुई है. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जेलेंस्की ने इसका जिक्र किया.
मंगलवार को मॉस्को में भारतीय प्रवासियों से बात करते हुए पीएम मोदी ने किसी भी हमले का जिक्र नहीं किया. उन्होंने भारत और रूस दोनों देशों के बीच संबंधों की प्रशंसा की. पीएम मोदी ने रूसी शहरों येकातेरिनबर्ग और कजान में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा, "चाहे रूस में तापमान माइनस में हो, रूस-भारत की दोस्ती हमेशा प्लस में रही है. यह आपसी विश्वास और आपसी सम्मान की नींव पर बना रिश्ता है."