कीव :यूक्रेनी राष्ट्रपति कार्यालय के उप प्रमुख रोस्टिस्लाव शूरमा का कहना है कि यूक्रेन राजधानी कीव और पश्चिमी शहर ल्वीव से हवाई यातायात फिर से शुरू करने पर विचार कर रहा है.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन ने 24 फरवरी 2022 को नागरिक विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था, जिस दिन रूस ने कीव के खिलाफ युद्ध शुरू किया था.
रोस्टिस्लाव शूरमा ने कहा, 'हम यूक्रेन में हवाई यातायात बहाल करने के लिए बहुत गहनता से काम कर रहे हैं. हम निश्चित रूप से इसे लागू करने की पूरी कोशिश करेंगे.'
यूक्रेनी हवाई क्षेत्र में उड़ानों के लिए प्रतिबंध हटाने के लिए अनुमानित समयरेखा दिए बिना, अधिकारी ने जोर देकर कहा, 'हवाई यातायात यूक्रेन की व्यापार और निवेश गतिविधियों का एक मौलिक रूप से महत्वपूर्ण तत्व है.'
रोस्टिस्लाव शूरमा ने आगे कहा कि यूक्रेन पर हवाई यातायात का नवीनीकरण उड़ानों की फिजिकल सुरक्षा सुनिश्चित करने की यूक्रेन की क्षमता और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों, स्वतंत्र नियामकों और बीमा कंपनियों के निर्णयों पर निर्भर करेगा. बता दें रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध होने के बाद कई शहरों में हवाई सेवाएं बंद हो गई हैं. वहीं रूस के द्वारा लगातार की जा रही बमबारी से यूक्रेन के कई शहरों के हालात काफी खराब हो गए हैं.