बीजिंग : चीन के शंघाई शहर में पिछले 75 वर्ष में सोमवार को सबसे शक्तिशाली तूफान बेबिन्का ने दस्तक दी. तूफान की वजह से जनजीवन ठप हो गया. इस बारे में शंघाई की केंद्रीय मौसम वेधशाला ने बताया कि तूफान ने 42 मीटर प्रति सेकेंड की गति से चली हवाओं के साथ शंघाई की पुडोंग डिस्ट्रिक्ट के लिंगाग इलाके में दस्तक दी. फिलहाल शहर प्रशासन ने किसी भी आपात स्थिति को देखते हुए उससे निपटने के लिए पहले से ही हजारों राहत और बचाव कर्मियों को तैनात किया है.
बता दें कि बेबिन्का शंघाई में 75 साल में आया सबसे अधिक शक्तिशाली तूफान माना गया है. हालांकि इस वर्ष चीन में आया 13वां तूफान है.वहीं चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा है कि राज्य बाढ़ नियंत्रण एवं सूखा राहत मुख्यालय ने इस बारे में रविवार को ही चीन के पूर्वी अन्हुई प्रांत और शंघाई के अलावा झेजियांग के लिए राहत के उपाय बढ़ा दिए थे.