नई दिल्ली: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल हमास के खिलाफ पूरी तरह जीत हासिल करेगा. नेतन्याहू ने कहा, 'इजरायल पूरी तरह से जीत हासिल करेगा जिसके बाद गाजा में कोई भी इकाई नहीं होगी ,जो आतंकवाद को वित्तपोषित करती हो, आतंकवाद के लिए शिक्षा देती हो या आतंक फैलाती हो.'
उन्होंने कहा कि इजरायल ने 110 बंधकों को छुड़ाया है और उन सभी को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, 'मैं जॉर्डन (नदी) के पश्चिम के सभी क्षेत्रों पर पूर्ण इजरायली सुरक्षा नियंत्रण पर कोई समझौता नहीं करूंगा. जब तक मैं प्रधानमंत्री हूं, इस बात पर मजबूती से कायम रहूंगा.' इससे पहले, हमास ने संघर्ष को समाप्त करने, गाजा से इजरायली सैनिकों की वापसी, फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई और हमास के सत्ता में बने रहने की गारंटी की मांग की थी.
'इजरायली हमलों में 25,000 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए' :उधर,गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि पिछले अक्टूबर में युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या 25,000 से ज्यादा हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि 7 अक्टूबर से अब तक इजरायली हमलों में 25,105 फिलिस्तीनी, जिनमें से कई महिलाएं और बच्चे हैं, मारे गए हैं और 62,681 घायल हुए हैं.