ताइपे : ताइवान में बीती रात तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस आपदा में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ताइवान पिछले कुछ समय से भूकंप की वजह से त्रस्त है. देश के मौसम प्रशासन ने कहा कि देश के पूर्वी तट पर पिछले कुछ 24 घंटों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. कहा जा रहा है कि इस दौरान 80 बार से अधिक झटके महसूस किए गए. इनमें सबसे अधिक तीव्रता 6.1 थी. इस भूकंप के बाद कई इमारतों में कंपन महसूस किए गए.
ताइवान में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, कोई हताहत नहीं - Taiwan Earthquakes - TAIWAN EARTHQUAKES
Earthquake of magnitude 6.1 jolts Taiwan: ताइवान भूकंप के झटकों से त्रस्त है. बीती रात एक बार फिर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि, इस आपदा में किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
By ANI
Published : Apr 23, 2024, 8:04 AM IST
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के आंकड़ों के मुताबिक ताइवान में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. एनसीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र अक्षांश 23.69 और देशांतर 121.85 पर 87 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. इसके अलावा सोमवार को सेंट्रल न्यूज एजेंसी फोकस ताइवान की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वी ताइवान में हुलिएन काउंटी के शौफेंग टाउनशिप में केवल 9 मिनट के भीतर पांच भूकंप आए.
भूकंप की गतिविधि शाम 5:08 बजे से 5:17 बजे (स्थानीय समय) के बीच हुई. दो हफ्ते पहले रिक्टर पैमाने पर 7.4 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप ताइवान के पूर्वी तटों पर आया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 700 से अधिक अन्य घायल हो गए. नेशनल फायर एजेंसी ने कहा कि 3 अप्रैल को हुलिएन शहर में आए भूकंप में चार लोगों की मौत हो गई और 700 से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि घायलों में से 132 लोग भूकंप के केंद्र के पास हुलिएन काउंटी में पाए गए.