नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. बीजेपी इस मामले पर आम आदमी पार्टी को घेरने में लगी है. दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा ने फिरोजशाह रोड स्थित अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी महिलाओं को दिल्ली पुलिस ने मौके से डिटेन कर लिया है.
दिल्ली बीजेपी महिला प्रदेश अध्यक्ष ऋचा मिश्रा पांडे, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा योगिता सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने हाथों में पोस्टर बनाने लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
#WATCH | Delhi | Police have detained members of BJP Mahila Morcha who were protesting outside AAP National Convenor Arvind Kejriwal's residence pic.twitter.com/w9ZQW3jlmq
— ANI (@ANI) December 26, 2024
'पंजाब में भी किया था वादा, लेकिन पूरा नहीं किया'
योगिता सिंह ने कहा कि आज हम लोग यहां पर अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर शांतिपुर तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं और उनसे जवाब मांगने आए हैं कि क्या आप पैसे देंगे क्योंकि उन्होंने पंजाब में भी वादा किया आज तक दिया नहीं. फर्जी तरीके से वह लोगों का रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं और इसके माध्यम से उनका पर्सनल डाटा भी कलेक्ट करने की कोशिश विधानसभा चुनाव से पहले कर रहे हैं आज हम लोग उनसे जवाब मांगने आए हैं. 1000 का पहले भी वादा किया थे लेकिन आज तक आया नहीं. चुनाव से पहले फिर से 2100 का वादा किया गया जो कि बिल्कुल फर्जी है आने वाले दिनों में हम लोग इसकी शिकायत पुलिस में भी करेंगे कि फर्जी तरीके से महिलाओं के साथ धोखाधड़ी की जा रही है.
हम केजरीवाल पर करेंगे लीगल एक्शन-प्रदर्शनकारी महिलाएं
दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रिचा मिश्रा पांडे ने कहा कि फर्जी तरीके से पूरी दिल्ली में वोट कलेक्ट करने के लिए अरविंद केजरीवाल द्वारा एक फर्जी योजना चलाई गई है जिसमें कहा गया है कि 2100 रुपया महिलाओं को देंगे. यह वही अरविंद केजरीवाल है जिन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब में एक हजार रुपये देने का वादा किया था लेकिन आज तक मिला नहीं इसलिए आज हम लोग अरविंद केजरीवाल से यह सवाल पूछने आ रहे हैं उन्होंने झूठ बोला है फर्जी तरीके से महिलाओं का वोट लेने की कोशिश कर रहे हैं हम लोग लीगल एक्शन भी इस पर लेंगे. उन्होंने महिलाओं का अपमान किया है अब इनकी पोल खुल चुकी है पैसे देने के लिए है नहीं, ये सिर्फ चुनावी जुमले कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- महिला सम्मान योजना: महिला ने AAP के खिलाफ दर्ज कराई पुलिस में शिकायत