मोगादिशु (सोमालिया) : सोमालिया में पुलिस ने शनिवार को बताया कि राजधानी मोगादिशु में एक समुद्र तट होटल पर कल शाम हुए हमले में 32 लोग मारे गए और 63 अन्य घायल हो गए. पुलिस प्रवक्ता मेजर अब्दिफतह अदन हस्सा ने पत्रकारों को बताया कि हमले में एक सैनिक मारा गया तथा शेष नागरिक थे. उन्होंने बताया कि हमले में एक अन्य सैनिक भी घायल हुआ है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के बाद गोलीबारी हुई. वहीं अल-कायदा के पूर्वी अफ्रीका सहयोगी अल-शबाब ने अपने रेडियो के माध्यम से कहा कि उसके लड़ाकों ने यह हमला किया. मोगादिशु का एक लोकप्रिय क्षेत्र लीडो बीच शुक्रवार की रात को काफी व्यस्त रहता है, क्योंकि सोमालियाई लोग अपने सप्ताहांत का आनंद लेते हैं. मोआलिम ने बताया कि होटल में उसके साथ मौजूद कुछ सहयोगी भी मारे गए और अन्य घायल हो गए.