दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सोमालिया: होटल पर हमला, 32 लोग मारे गए, आतंकी संगठन अल-शबाब ने ली जिम्मेदारी - Attack on a beach hotel - ATTACK ON A BEACH HOTEL

Al Shabab Claimed Responsibility, सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक समुद्र तट पर एक होटल में हुए हमले में 32 लोग मारे गए. वहीं हमले में 63 लोग घायल हो गए हैं. हमले की जिम्मेदारी अल-कायदा के पूर्वी अफ्रीका सहयोगी अल-शबाब ने ली है.

Attack on a hotel in Mogadishu, Somalia
सोमालिया की मोगादिशु में एक होटल पर हमला (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 3, 2024, 3:25 PM IST

मोगादिशु (सोमालिया) : सोमालिया में पुलिस ने शनिवार को बताया कि राजधानी मोगादिशु में एक समुद्र तट होटल पर कल शाम हुए हमले में 32 लोग मारे गए और 63 अन्य घायल हो गए. पुलिस प्रवक्ता मेजर अब्दिफतह अदन हस्सा ने पत्रकारों को बताया कि हमले में एक सैनिक मारा गया तथा शेष नागरिक थे. उन्होंने बताया कि हमले में एक अन्य सैनिक भी घायल हुआ है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट के बाद गोलीबारी हुई. वहीं अल-कायदा के पूर्वी अफ्रीका सहयोगी अल-शबाब ने अपने रेडियो के माध्यम से कहा कि उसके लड़ाकों ने यह हमला किया. मोगादिशु का एक लोकप्रिय क्षेत्र लीडो बीच शुक्रवार की रात को काफी व्यस्त रहता है, क्योंकि सोमालियाई लोग अपने सप्ताहांत का आनंद लेते हैं. मोआलिम ने बताया कि होटल में उसके साथ मौजूद कुछ सहयोगी भी मारे गए और अन्य घायल हो गए.

एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी अब्दिसलाम एडम ने एसोसिएटिड प्रेस को बताया कि उन्होंने कई लोगों को जमीन पर बेसुध पड़े देखा और कुछ घायलों को अस्पताल पहुंचाने में भी मदद की. लिडो तट को पहले भी अल-शबाब से जुड़े आतंकवादियों ने निशाना बनाया था. पिछले साल हुए हमले में नौ लोग मारे गए थे. बता दें कि लिडो तट को पहले भी अल-शबाब से जुड़े आतंकवादियों ने निशाना बनाया था. पिछले साल हुए हमले में नौ लोग मारे गए थे.

ये भी पढ़ें-हिजबुल्लाह ने की दक्षिणी लेबनान से इजराइल पर रॉकेटों की बौछार, IDF बोला- नहीं हुआ कोई नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details