इस्लामाबाद: पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत में भीड़ ने ईशनिंदा के आरोपी डॉ शाह नवाज कुंभर की पुलिस द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों ने शाह नवाज को शव को जलाने की कोशिश की भी कोशिश की. हालांकि, इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली.
दरअसल, शाह नवाज के ड्राइवर प्रेम कोल्ही भीड़ से उनका शिव बचाकर ले गए और फिर उसे इस्लामिक रीति-रिवाज के मुताबिक दफना दिया. यह घटना सामने आन के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रेम कोहली को इस दुखद घटना का असली नायक करार दिया.
भीड़ ने शव जलाने की कोशिश की
डॉन ने डॉ शाह नवाज के पिता मोहम्मद सालेह कुंभर के हवाले से बताया कि भीड़ ने प्रेम कोल्ही को भी मारने की कोशिश की, जो पुलिस द्वारा शव सौंपे जाने के बाद कार से वापस घर आ रहे थे. उन्होंने बताया कि भीड़ ने शव और ड्राइवर वाली कार को जलाने की कोशिश की, लेकिन प्रेम भागने में कामयाब हो गया.
सोशल मीडिया यूजर्स ने मारे गए डॉक्टर की नृशंस हत्या पर दुख जताया है और प्रेम की बहादुरी की तारीफ की. रबीन कुमार ने प्रेम की एक तस्वीर पोस्ट की और कहा, "वह निडर है और मौत से नहीं डरता, प्रेम उसे (डॉ शाहनवाज) को एक इंसान मानता था और उसने जोंबीज के खिलाफ वह सब कुछ किया जो वह कर सकता था."