ग्रामादो: क्रिसमस से पहले ब्राजील में एक दर्दनाक हादसा हुआ. पर्यटकों के बीच लोकप्रिय शहर ग्रामाडो में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए. हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है. सुरक्षा एजेंसी घटना की जांच में जुटी है.
दक्षिणी ब्राजील के ग्रामादो शहर में रविवार को एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई. ब्राजील के अधिकारियों के अनुसार विमान कई इमारतों से टकराया जिससे भारी नुकसान पहुंचा है. इस हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हो गए.
ब्राजील में इसी जगह पर हुआ प्लेन क्रैश (AP)
रियो ग्रांडे डो सुल के नागरिक सुरक्षा विभाग ने पुष्टि की है कि दुर्घटना में कम से कम 17 लोग घायल हुए हैं. जिनमें से कई लोग टक्कर के चलते लगी आग के धुएं से पीड़ित हुए हैं. दो व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. ये दोनों बुरी तरह से झुलस गए हैं.
नेशनल सिविल डिफेंस के अनुसार विमान के स्थानीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद यह दुर्घटना हुई. विमान पहले एक इमारत की चिमनी से टकराया, फिर एक रिहायशी घर से टकराया और फिर एक फर्नीचर की दुकान से टकराया. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना का मलबा एक सराय से भी टकराया.
घटनास्थल से प्राप्त वीडियो फुटेज में घटना के बाद की स्थिति दिखाई गई है. इसमें मलबे से आग की लपटें और धुआं उठ रहा है और बिखरा हुआ मलबा पूरे इलाके में फैला है. फुटेज में आसमान में बादल छाए हुए हैं और शहर में कोहरा छाया हुआ है.
स्थानीय अधिकारियों ने चिंता जताई है कि विमान में कोई भी जीवित नहीं बचा है. रियो ग्रांडे डू सुल के गवर्नर एडुआर्डो लेटे ने संकेत दिया कि शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि विमान में सवार लोग जीवित नहीं बचे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि विमान में 10 लोग सवार थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि मरने वालों में सभी यात्री थे या जमीन पर मौजूद लोग भी शामिल थे. अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच जारी रखे हुए हैं. इस दुखद घटना ने दक्षिणी ब्राजील के एक छोटे लेकिन लोकप्रिय रिसॉर्ट शहर ग्रामाडो को हिलाकर रख दिया है. ये खास तौर पर क्रिसमस के मौसम में छुट्टियों के आकर्षण के लिए जाना जाता है.