अंकारा: तुर्की की एविएशन कंपनी तुर्की एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (TUSAS) के मुख्यालय के बाहर विस्फोट हुआ है. अधिकारियों ने इस घटना को आतंकवादी हमला करार दिया है.तुर्की के इंटीरियर मिनिस्टर ने कहा कि रक्षा और एयरोस्पेस कंपनी के मुख्यालय पर हुए आतंकवादी हमले में कई लोग मारे गए हैं.
स्थानीय मीडिया ने एक जोरदार विस्फोट की सूचना दी और तुर्की की राजधानी अंकारा में घटनास्थल पर गोलीबारी की फुटेज दिखाई. इंटीरियर मिनिस्टर अली येरलिकाया ने एक्स पर कहा, "अंकारा के कहरामन काजान में TUSAS फैसिलिटीज पर आतंकवादी हमला किया गया है."
हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए हैं. यह जानकारी एक स्थानीय अधिकारी ने दी. वहीं कहरमकजां जिले के मेयर सेलिम सिरपानोग्लुम ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि राजधानी अंकारा के बाहरी इलाके में स्थित कंपनी पर हमले से उत्पन्न स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है, लेकिन वे अधिक जानकारी नहीं दे सके.