ढाका : बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार जाने के बाद से ही वहां पर हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. इसके खिलाफ हिंदुओं ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया है. शुक्रवार को उन्होंने चटगांव में एक बड़ी रैली निकाली. इसमें उन्होंने वर्तमान सरकार के सामने अपनी आठ मांगें रखी हैं.
बांग्लादेश में इस समय मुहम्मद यूनुस की सरकार है. यूनुस सरकार के प्रमुख सलाहकार हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूनुस को अमेरिकी सरकार का समर्थक माना जाता है. यूनुस कट्टरपंथी ताकत जमाते इस्लामी और बीएनपी के इशारे पर काम करते हैं.
जिन मांगों को लेकर हिंदुओं ने रैली निकाली, उनमें उनकी सुरक्षा का मुद्दा सबसे अहम है. वे चाहते हैं कि बांग्लादेश के अलग-अलग इलाकों में हिंदुओं पर हो रहे हमले बंद हों. उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए. उन पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जो भी शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, उनकी त्वरित सुनवाई हो. बहुत सारे हिंदुओं को इस हिंसा की वजह से अपना घर-बार छोड़ना पड़ा, उनके लिए पुनर्वास की व्यवस्था हो. सरकार अल्पसंख्यक संरक्षण अधिनियम लागू करे, अल्पसंख्यक मंत्रालय का गठन हो, साथ ही सरकार हिंदू कल्याण ट्रस्टों को खुलकर काम करने दिया जाए.