विलमिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार को अमेरिका के डेलावेयर पहुंचे. बाद में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आवास पर पहुंचे, जहां बाइडेन ने उनका स्वागत किया. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई.
डेलावेयर अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का गृहनगर है, जहां इस बार क्वाड शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
इससे पहले, पीएम मोदी का विमान फिलाडेल्फिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. जहां भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी जब डेलावेयर के विलमिंगटन में होटल पहुंचे, यहां भी उनका स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय मौजूद थे. होटल में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की और उनका अभिवादन किया. होटल के बाहर लोगों ने 'मोदी, मोदी' के नारे भी लगाए.
वहीं, अमेरिका पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि फिलाडेल्फिया में उतर चुका हूं. आज का कार्यक्रम क्वाड शिखर सम्मेलन और जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक पर केंद्रित होगा. मुझे यकीन है कि पूरे दिन होने वाली चर्चाएं इस धरती को बेहतर बनाने और प्रमुख वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में योगदान देंगी.
बाइडेन क्वाड नेताओं का स्वागत करने के लिए तैयार
पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचने पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक्ट पर एक पोस्ट में कहा, "आज मैं प्रधानमंत्री अल्बानीज, मोदी और किशिदा का अपने घर डेलावेयर में स्वागत करूंगा. ये नेता सिर्फ स्वतंत्र और खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को सुनिश्चित करने के लिए ही जरूरी नहीं हैं, बल्कि वे मेरे और हमारे देश के मित्र हैं. आने वाले शिखर सम्मेलन में हम जो कुछ भी हासिल करेंगे, मैं उसके लिए उत्सुक हूं."