दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

G20 Summit: भुखमरी और गरीबी के खिलाफ ब्राजील की पहल का समर्थन, जी-20 समित में बोले पीएम मोदी

PM Modi G20 Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रियो डी जेनेरो में जी-20 समित में पहुंचने पर राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने उनका स्वागत किया.

PM Modi Speech at G20 Summit in Rio de Janeiro Brazil President Lula welcome updates
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

रियो डी जेनेरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ब्राजील के रियो डी जेनेरो में जी-20 शिखर सम्मेलन में पहुंचे और ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस अवसर पर दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और बातचीत की.

जी-20 सत्र में 'सामाजिक समावेशन और भुखमरी तथा गरीबी के खिलाफ लड़ाई' विषय पर बोलते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन के भव्य आयोजन और जी-20 की सफल अध्यक्षता के लिए राष्ट्रपति लूला को बधाई दी.

उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में लिए गए जनता से जुड़े फैसलों को ब्राजील की अध्यक्षता में आगे बढ़ाया गया है. यह बहुत अच्छी बात है कि हमने सतत विकास के लक्ष्यों को प्राथमिकता दी. यह स्पष्ट है कि 'एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य', इस शिखर सम्मेलन में भी उतना ही प्रासंगिक है जितना कि पिछले साल था.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम 'भुखमरी और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन' के लिए ब्राजील की पहल का समर्थन करते हैं. यह नई दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन में अपनाए गए खाद्य सुरक्षा के लिए उच्च स्तरीय सिद्धांतों के लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

वैश्विक शासन की संस्थाओं में सुधार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं यह कहना चाहूंगा कि वैश्विक संघर्षों के कारण खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट से ग्लोबल साउथ के देश सबसे अधिक प्रभावित हैं. इसलिए हमारी चर्चा तभी सफल हो सकती है जब हम ग्लोबल साउथ की चुनौतियों और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखेंगे. जिस तरह हमने नई दिल्ली शिखर सम्मेलन के दौरान अफ्रीकी संघ को जी-20 की स्थायी सदस्यता देकर ग्लोबल साउथ की आवाज को बुलंद किया, उसी तरह हम वैश्विक शासन की संस्थाओं में सुधार करेंगे."

वैश्विक खाद्य सुरक्षा में भी योगदान दे रहा भारत
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमने भारत में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला. 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है. 55 करोड़ लोग दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ उठा रहे हैं. अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिक भी मुफ्त स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि भारत वैश्विक खाद्य सुरक्षा में भी योगदान दे रहा है. हमने हाल ही में मलावी, जाम्बिया और जिम्बाब्वे को मानवीय सहायता भेजी है.

यह भी पढ़ें-गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल अमेरिका में गिरफ्तार, कैलिफोर्निया में पकड़ा गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details