दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

डेंटिस्ट बना तोता ! एक झटके में निकाल दिया बच्चे का सड़ा दांत, देखें वीडियो - DENTIST PARROT

इन दिनों एक वीडियो वायरल है जिसमें एक तोता 'डेंटिस्ट' की भूमिका निभाते हुए एक छोटे लड़के का सड़ा दांत निकालते हुए दिख रहा है.

Parrot became dentist! Removed child's rotten tooth in one stroke
डेंटस्ट बना तोता! एक झटके में निकाल दिया बच्चे का सड़ा दांत (X @Discover_GZ)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 5 hours ago

बीजिंग : तोता एक चंचल पक्षी होने के साथ ही लोगों की बातों को दोहराने के अलावा उनकी नकल उतारने में भी माहिर होता है. इन दिनों ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया में सामने आया है जिसमें एक तोता बच्चे के खराब दांत को महज कुछ ही सेकंड में बाहर निकाल देता है. यह सब कुछ इतनी त्वरित गति से होता है कि बच्चे की समझ में नहीं आता है.

बच्चे को समझ ही नहीं आता क्या हो गया

वायरल वीडियो को देखने के बाद आपको यकीन ही नहीं होगा कि एक तोता इतने परफेक्ट तरीके से किसी का दांत निकाल सकता है. आपने देखा होगा कि लोग तोतों को भविष्य बताने वाली पर्ची उठवाने के लिए ले जाते हैं. लेकिन इससे इतर इस वीडियो में तोता बिल्कुल दांत के डॉक्टर की तरह काम करता हुआ दिख रहा है.

वीडियो में दिख रहा है कि एक बच्चा हाथ में एक तोते को लिए अस्पताल में खड़ा है और डॉक्टर भी बगल में खड़ा है पर दिखाई नहीं दे रहा है. इसके बाद बच्चा तोते को अपने मुंह के पास ले जाता है, फिर उसे अपना सड़ा हुआ दांत दिखाता है. इस पर तोता जैसे ही वह दांत देखता है फट से अपनी चोंच से बच्चे के सड़े दांत को पकड़कर बाहर निकाल देता है. इसके बाद भी बच्चा बिना रोए तोते को देखने लगात हैं. वहीं वीडियो में दिख रहा है कि तोते ही चोंच में बच्चे का दांत होता है.

इस मजेदार वीडियो को @Discover_GZ नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- तोता डेंटिस्ट हो सकता है? चीन के झेजियांग प्रांत में एक लड़के का सड़ा हुआ दांत उसके पालतू तोते ने सिर्फ एक सेकंड में उखाड़ दिया!

ये भी पढ़ें- नाव से लगाए दो फट्टे और पार करा दी वैन, लोग दे रहे ड्राइवर की दाद, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details