इस्लामाबाद: पाकिस्तान में आम चुनाव के तहत मतदान हिंसा की छिटपुट घटनाओं के साथ गुरुवार को संपन्न होने के बाद मतगणना शुरू हो गई है. आतंकी हमलों को नाकाम करने के लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं सरकार द्वारा निलंबित किए जाने के कारण इस दौरान कनेक्टिविटी की समस्याएं पेश आईं.
मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे तक जारी रहा. करीब 12 करोड़ पंजीकृत मतदाताओं के इसमें हिस्सा लेने लिए देशव्यापी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था. मतदान का समय समाप्त हो गया, लेकिन मतदान केंद्र परिसर के अंदर मौजूद मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई. मतदान प्रतिशत की अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है.
मतदान संपन्न होने पर एक घंटे की पाबंदी की अनिवार्य समयसीमा के बाद मतगणना शुरू होने के साथ विभिन्न मतदान केंद्रों से नतीजे आने शुरू हो गए. लेकिन किसी भी निर्वाचन क्षेत्र का पूर्ण नतीजा आने में अभी कुछ घंटे लग सकते हैं. नेशनल असेंबली की 336 सीट में से 266 पर ही मतदान कराया जाता है. लेकिन बाजौर में, हमले में एक उम्मीदवार की मौत हो जाने के बाद एक सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था.
अन्य 60 सीट महिलाओं के लिए और 10 अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं और ये जीतने वाले दलों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर आवंटित की जाती हैं. नई सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 265 सीट में से 133 सीट जीतनी होंगी. रिकॉर्ड चौथी बार प्रधानमंत्री पद के लिए नजरें जमाए तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (74) ने विश्वास जताया है कि उनकी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी आम चुनाव में जीत हासिल करेगी.
पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने कहा कि उसने दिन भर में प्राप्त चुनाव संबंधी 76 शिकायतों का समाधान कर दिया. ईसीपी के प्रवक्ता हारून शिनवारी के अनुसार, अधिकांश शिकायतें सामान्य प्रकृति की थीं, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों में राजनीतिक कार्यकर्ताओं के बीच टकराव की घटनाएं शामिल थीं, जिन्हें मौके पर ही सुलझा दिया गया. मतदान शुरू होने के कुछ ही देर बाद बिगड़ते सुरक्षा हालात के मद्देनजर देश भर में मोबाइल सेवाओं को निलंबित कर दिया गया.
चुनावों में विपक्ष ने धांधली के आरोप भी लगाए तो वहीं डेरा इस्माइल खान में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में चुनाव ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मी मारे गए. पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र के टैंक इलाके में बंदूकधारियों द्वारा सैनिकों पर की गई गोलीबारी में एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई. खैबर-पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली इलाके में अज्ञात लोगों ने सुरक्षाबलों के एक वाहन पर रॉकेट से हमला किया.
मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने के बावजूद, पूरे पाकिस्तान में बड़ी संख्या में लोगों ने 855 निर्वाचन क्षेत्रों में संघीय संसद और प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्यों को चुनने के लिए मतदान किया. मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने चुनाव के दिन मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने के फैसले की आलोचना करते हुए इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और शांतिपूर्ण सभा करने के अधिकारों पर एक कुठाराघात बताया.