पाकिस्तान: दक्षिणी वजीरिस्तान में एक और लड़कियों के स्कूल पर बमबारी - Waziristan bombed
Militants blow up girls' school in Waziristan: पाकिस्तान में आए दिन आतंकवाद की घटनाएं सामने आ रही है. इस बीच दक्षिणी वजीरिस्तान में आतंकियों ने लड़कियों के एक स्कूल पर हमला किया. इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
वजीरिस्तान में स्कूल पर बमबारी (प्रतिकात्मक फोटो) (ANI)
पेशावर : आतंकवादियों ने दक्षिण वजीरिस्तान के वाना तहसील में एक लड़कियों के स्कूल को निशाना बनाया है. देश का उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र 2021 के मध्य से आतंकवादी हमलों से त्रस्त है. इसमें केपी जिलों में कई लड़कियों के स्कूलों को निशाना बनाया गया. सुदूर और अविकसित जिले में लड़कियों को शिक्षित करने के लिए वाना वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से स्थापित सोफिया नूर स्कूल अपनी स्थापना के कुछ ही सप्ताह बाद बमबारी का शिकार हो गया.
जियो न्यूज के अनुसार यह हमला आठ दिन पहले दक्षिणी जिलों में एक अन्य स्कूल को नष्ट किये जाने की घटना के तुरंत बाद हुआ है. 9 मई को उत्तरी वजीरिस्तान के शेवा कस्बे में इस्लामिया गर्ल्स स्कूल पर भी बमबारी की गई. खुशकिस्मती से इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. स्कूल पर बमबारी से प्रांत के निवासियों में भय व्याप्त हो गया है.
यहां के लोग वर्षों से शैक्षणिक संस्थानों पर लगातार हमले देख रहे हैं. रिपोर्टों से पता चलता है कि सोफिया नूर स्कूल के कुछ हिस्सों में निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान सुबह 3 बजे के आसपास विस्फोट हुआ. इससे इमारत के एक हिस्से को नुकसान पहुंचा. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि स्कूल प्रशासन को जबरन वसूली के पत्र मिले हैं.
हालांकि, स्थानीय लोगों ने इन आरोपों का पुरजोर खंडन किया है. केपी में एक दशक से भी अधिक समय पहले सैकड़ों स्कूलों को बम विस्फोट, आगजनी या स्वचालित हथियारों से हमलों का सामना करना पड़ा था. हालांकि पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा अभियान शुरू करने के बाद स्थिति में सुधार हुआ है, लेकिन वजीरिस्तान में स्कूलों पर हाल ही में हुए हमलों ने स्थानीय लोगों के बीच चिंताएं फिर से बढ़ा दी हैं.
ये भी पढ़ें- Pakistan News : पाकिस्तान में सुरक्षा बलों के साथ झड़प में छह आतंकवादी मारे गये, एक सैनिक की मौत