दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकवादियों ने 11 लोगों की हत्या की - Pak Militants killed people

Militants killed 11 people in Pakistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी घटनाओं का मामला सामने आया है. आतंकवादियों ने अपहरण कर 11 लोगों की हत्या कर दी.

Militants kidnap kill 11 people in Pakistans Balochistan province
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों ने अपहरण कर 11 लोगों की हत्या कर दी

By PTI

Published : Apr 13, 2024, 12:28 PM IST

कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को अज्ञात आतंकवादियों ने नौ बस यात्रियों समेत कम से कम 11 लोगों की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि पहली घटना में हथियारबंद लोगों ने नोशकी जिले में राजमार्ग पर एक बस को रोका और बंदूक की नोक पर नौ लोगों का अपहरण कर लिया. एक अधिकारी ने कहा कि इन नौ लोगों के शव बाद में पास के पहाड़ी इलाकों में एक पुल के पास गोलियों के घाव के साथ पाए गए.

उन्होंने बताया कि बस क्वेटा से ताफ्तान जा रही थी जब हथियारबंद लोगों ने उसे रोका और यात्रियों की पहचान करने के बाद नौ लोगों को पहाड़ी इलाके में ले गए. एक अलग घटना में उसी राजमार्ग पर एक कार पर गोलीबारी की गई जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने कहा कि नासिक राजमार्ग पर 11 लोगों की हत्या में शामिल आतंकवादियों को माफ नहीं किया जाएगा और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

बुगती ने कहा कि हमलों में शामिल आतंकवादियों का पीछा किया जाएगा, उनका उद्देश्य बलूचिस्तान की शांति को नुकसान पहुंचाना है. गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा कि सरकार इस समय मृतकों के परिवारों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा, 'ऐसी दुखद घटना के लिए कोई जगह नहीं है.'

किसी भी प्रतिबंधित संगठन ने हत्याओं की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इस साल हाल के हफ्तों में प्रांत में प्रतिबंधित संगठनों और आतंकवादियों द्वारा आतंकी हमलों में वृद्धि हुई है, जिसमें सुरक्षा बलों और प्रतिष्ठानों को भी खुलेआम निशाना बनाया गया है. प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने हाल के हफ्तों में प्रांत में माच शहर, ग्वादर बंदरगाह और तुरबत में एक नौसैनिक अड्डे पर तीन बड़े आतंकी हमले करने का दावा किया है, जिसमें सुरक्षा बलों ने लगभग 17 आतंकवादियों को मार गिराया.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के पंजाब में सेना ने पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा, पुलिस ने बताया 'फर्जी प्रचार' - Pak Army Viral Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details