काठमांडू: नेपाल की राजधानी के उत्तर-पश्चिम में पहाड़ों में बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नुवाकोट जिले के सरकारी प्रशासक कृष्ण प्रसाद हुमागई ने बताया कि मलबे से चार पुरुषों और एक महिला के शव निकाले गए.
अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सेना के बचाव दल इलाके में पहुंच गए हैं. अभियान में सहायता के लिए दो बचाव हेलीकॉप्टर भी भेजे गए हैं. दुर्घटना स्थल सूर्यचौर क्षेत्र में है, जो काठमांडू के उत्तर-पश्चिम में है और जंगल से ढके पहाड़ पर है.
हेलीकॉप्टर ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:54 बजे काठमांडू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और स्याप्रुबेशी शहर की ओर जा रहा था. नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक बयान के अनुसार, नेपाल स्थित एयर डायनेस्टी के स्वामित्व वाले यूरोकॉप्टर एएस350 हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही टावर से संपर्क खो दिया था.