दिल्ली

delhi

नेपाल की राजधानी के उत्तर-पश्चिम में पहाड़ों में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 5 लोगों की मौत - helicopter crash in Nepal

By PTI

Published : Aug 8, 2024, 7:52 AM IST

बुधवार को काठमांडू से करीब 11 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित एक पहाड़ी पर एयर डायनेस्टी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना काठमांडू में सौर्या एयरलाइंस दुर्घटना के ठीक दो सप्ताह बाद हुई है, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी। नेपाल में दो साल में यह पांचवीं हेलीकॉप्टर दुर्घटना है। 1979 से अब तक देश भर में हेलीकॉप्टरों से जुड़ी कम से कम 41 दुर्घटनाएँ दर्ज की गई हैं, जिनमें 20 घातक हैं।

HELICOPTER CRASH IN NEPAL
दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का मलबा. (IANS)

काठमांडू: नेपाल की राजधानी के उत्तर-पश्चिम में पहाड़ों में बुधवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. नुवाकोट जिले के सरकारी प्रशासक कृष्ण प्रसाद हुमागई ने बताया कि मलबे से चार पुरुषों और एक महिला के शव निकाले गए.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सेना के बचाव दल इलाके में पहुंच गए हैं. अभियान में सहायता के लिए दो बचाव हेलीकॉप्टर भी भेजे गए हैं. दुर्घटना स्थल सूर्यचौर क्षेत्र में है, जो काठमांडू के उत्तर-पश्चिम में है और जंगल से ढके पहाड़ पर है.

हेलीकॉप्टर ने स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:54 बजे काठमांडू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और स्याप्रुबेशी शहर की ओर जा रहा था. नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक बयान के अनुसार, नेपाल स्थित एयर डायनेस्टी के स्वामित्व वाले यूरोकॉप्टर एएस350 हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही टावर से संपर्क खो दिया था.

अधिकारियों ने बताया कि चारों यात्री चीनी नागरिक हैं और पायलट नेपाली है. यह दुर्घटना काठमांडू हवाई अड्डे से उड़ान भरने के ठीक बाद एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के दो सप्ताह बाद हुई है, जिसमें 18 लोग मारे गए. इस हादसे में एक मात्र पायलट जीवित बचा था.

सौर्य एयरलाइंस की उड़ान में सह-पायलट सहित सभी लोग नेपाली थे, सिवाय एक यात्री के, जो यमन का नागरिक था. नेपाल के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर पोखरा में रखरखाव कार्य के लिए जा रहे बॉम्बार्डियर सीआरजे 200 विमान की दुर्घटना की सरकारी जांच के आदेश दिए गए हैं. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान में सवार अधिकांश यात्री या तो मैकेनिक थे या एयरलाइन के कर्मचारी. पायलट की आंखों में चोट लगी है और वह अस्पताल से घर लौट आया है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details