दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

इजराइली सेना का मध्य बेरूत में हवाई हमला, हिजबुल्लाह के सात सदस्य मारे गए, फॉस्फोरस बम गिराने का आरोप - Israel Hezbollah War - ISRAEL HEZBOLLAH WAR

Israeli strike in central Beirut: लेबनान की राजधानी बेरूत में इजराइज के ताजा हमले में हिजबुल्लाह के सात सदस्य मारे गए. इजराइली सेना ने बेरूत के मध्य इलाके में यह हमला किया.

Israeli strike in central Beirut
लेबनान के बेरूत में इजराइली हवाई हमले के बाद धुआं उठता हुआ. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2024, 4:19 PM IST

बेरूत: इजराइल का लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ हमला जारी है. न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल ने गुरुवार को मध्य बेरूत में एक अपार्टमेंट पर हवाई हमला किया. जिसमें कथित तौर पर हिजबुल्लाह से जुड़े सात नागरिक मारे गए.

सितंबर महीने के आखिर में हिजबुल्लाह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू करने के बाद इजराइली सेना लेबनान के उन इलाकों में बमबारी कर रही है, जहां चरमपंथी समूह की मजबूत उपस्थिति है. लेकिन राजधानी बेरूत के मध्य इलाके में यह पहला हमला बताया जा रहा है.

बुधवार देर रात किए गए इस हमले से पहले इजराइली सेना ने कोई चेतावनी नहीं जारी की थी. हवाई हमले में मध्य बेरूत में जिस अपार्टमेंट को निशाना बनाया गया, जो संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और लेबनानी संसद से कुछ ही दूर पर है.

हिजबुल्लाह की नागरिक सुरक्षा इकाई ने पुष्टि की है कि हमले में उसके सात सदस्य मारे गए.

फॉस्फोरस बम से हमले का आरोप
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, बेरूत में इजराइल के हमले के बाद सल्फर जैसी गंध महसूस की गई. वहीं, लेबनान की सरकारी न्यूज एजेंसी ने बिना सबूत दिए इजराइल पर फॉस्फोरस बम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

मानवाधिकार समूहों ने इससे पहले इजराइल पर दक्षिणी लेबनान के कस्बों और गांवों पर सफेद फास्फोरस का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. फिलहाल, इजराइली सेना ने इन आरोपों पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

हूती ने तेल अवीव पर ड्रोन लॉन्च किए
वहीं, यमन के हूती विद्रोहियों ने कहा कि उन्होंने बुधवार रात तेल अवीव में दो ड्रोन लॉन्च किए. वहीं, इजराइल सेना ने कहा कि उसने तेल अवीव क्षेत्र के तट से दो ड्रोन की पहचान की, उनमें से एक को मार गिराया जबकि दूसरा भूमध्य सागर में गिर गया.

गौरतलब है कि दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के साथ जमीनी संघर्षों में बुधवार को आठ इजराइली सैनिक मारे गए थे. इजराइल ने इस सप्ताह की शुरुआत में लेबनान में सीमित जमीनी घुसपैठ की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें-हिजबुल्लाह के खिलाफ जंग में इजराइल को बड़ा नुकसान, जमीनी लड़ाई में 8 सैनिकों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details