तेल अवीव: इजरायल पर ईरान के मिसाइल अटैक के बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती की है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. सुरक्षा कैबिनेट की बैठक की शुरुआत में नेतन्याहू ने कहा कि जो कोई भी उन पर हमला करेगा, वे उस पर जवाबी हमला करेंगे.
नेतन्याहू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए यह बातें लिखीं. उन्होंने कहा कि इजरायल पर हमला 'विफल' रहा. उन्होंने लिखा कि मैं जाफा में हुए इस आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उन्होंने अमेरिका के समर्थन के लिए उसको धन्यवाद भी दिया. नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल की हवाई रक्षा सिस्टम दुनिया में सबसे हाइटेक है. उसके चलते हमारी सेना ने ईरानी हमले को विफल कर दिया.
ईरानी हमले के बाद इजरायली अधिकारियों ने जानकारी दी कि हमले में करीब 181 बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें दागी गई थीं. आईडीएफ ने भी बयान देते हुए कहा कि हमने कई सारी मिसाइलों को नष्ट कर दिया है, लेकिन वेस्ट बैंक में एक फिलिस्तीनी नागरिक की मौत हो गई है और 2 इजरायली घायल हुए हैं.