दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

ईरान ने दी कड़ी चेतावनी, कहा- इजराइल के हमले का देंगे जवाब - Iran to retaliate against Israel

Iran vows to retaliate against Israel : ईरान ने ईरानी दूतावास पर हुए हमले को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. ईरान ने कहा कि वह इस हमले का कड़ा जवाब देगा. एक दिन पहले सोमवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में दूतावास पर हमला किया गया था. ईरान के अनुसार हमला इजराइल ने किया है.

Irani embassy attack, AP photo
ईरानी दूतावास पर हमला, एपी फोटो

By IANS

Published : Apr 2, 2024, 5:51 PM IST

दमिश्क : सीरिया में ईरानी राजदूत हुसैन अकबरी ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास पर इजराइली हमले का जवाब देने की बात कही है. ईरानी दूतावास के वाणिज्य दूतावास भवन पर इजराइली मिसाइल हमले के बाद, अकबरी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि हमले में उनके पांच सहयोगियों की जान चली गई, जबकि दूतावास के दो गार्ड घायल हो गए. उन्होंने कहा, इज़राइल ने अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन किया है.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी राजदूत ने चेतावनी दी है कि ईरान इजराइल के हमले का समुचित जवाब देगा. अकबरी ने कहा, "इजराइल को अपने कार्यों के परिणाम भुगतने होंगे." मिसाइल हमले के बाद घटनास्थल पर पहुंचे सीरिया के विदेश मंत्री फैसल मेकदाद ने घटना निंदा की.

इजराइल ने दागी मिसाइलें -इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास परिसर में स्थित वाणिज्य दूतावास की इमारत पर मिसाइलों से हमला किया. हमले में इमारत जमींदोज हो गई और कई लोग हताहत हुए. हमले के बाद दमिश्क के पश्चिम में माज़ेह राजमार्ग पर स्थित इमारत से धुएं का गुबार उठते देखा गया. यह हमला सोमवार को किया गया था.

ध्वस्त इमारत ईरानी दूतावास का हिस्सा है. इसके मलबे के बीच एक ईरानी झंडा लगा हुआ है. सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हमला सोमवार शाम करीब पांच बजे हुआ था. इज़राइल ने कब्जे वाले सीरियाई गोलान हाइट्स की दिशा से हमला किया. इसमें कहा गया है कि सीरिया की वायु सेना ने कुछ मिसाइलों को रोक दिया.

ईरानी दूतावास पर हमला

हमले में वरिष्ठ ईरानी जनरल की मौत- दमिश्क में इजराइली हवाई हमले में एक वरिष्ठ ईरानी जनरल की मौत हो गई. मृतक ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद रज़ा ज़ाहेदी ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के एक वरिष्ठ जनरल थे.

सोमवार देर रात अरब मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया कि इजराइल द्वारा किए गए हवाई हमले में ब्रिगेडियर जनरल ज़ाहेदी एक लेफ्टिनेंट और पांच अन्य अधिकारियों के साथ मारे गए. ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियान ने एक बयान में कहा कि हमले के लिए इज़राइल जिम्मेदार है. इजराइली रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि पिछले साल सात अक्टूबर को इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद ज़ाहेदी सबसे वरिष्ठ ईरानी अधिकारी हैं, जिनकी मौत हुई है.

ज़ाहेदी का स्थान दिसंबर, 2023 में मारे गए सैय्यद रज़ा मौसवी से ऊपर था. हिज़्बुल्लाह के साथ ईरान की बातचीत में ज़ाहेदी सबसे वरिष्ठ अधिकारी थेे. उनकी मौत को ईरान और उसकी सेना के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. ज़ाहेदी ने ईरानी वायु सेना की कमान संभाली थी और इजराइली एजेंसियों के अनुसार, वह हिजबुल्लाह के लिए लेबनान में हथियारों की तस्करी के लिए जिम्मेदार था.

ये भी पढ़ें: IDF ने गाजा के अल-शिफा अस्पताल में हमास के चार बड़े नेताओं को मार गिराया - IDF Kill Hamas Leaders

ABOUT THE AUTHOR

...view details