दुबई:लेबनान में इजराइल की भीषण बमबारी में हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह के मारे के बाद ईरान सतर्क हो गया है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को देश के अंदर एक सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है. ईरान ने खामेनेई की सुरक्षा भी बढ़ा दी है.
रिपोर्ट में तेहरान के दो क्षेत्रीय अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया गया है. सूत्रों का कहना है कि इजराइल के दक्षिण बेरूत में एक हमले में नसरल्लाह के मारे जाने के दावे के बाद इसकी पुष्टि करने के लिए ईरान लेबनान के सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह और अन्य प्रॉक्सी समूहों के साथ लगातार संपर्क में था, ताकि अगले कदम का निर्धारण किया जा सके.
खामेनेई ने लेबनान पर इजराइली हमलों की निंदा की
वहीं, हिजबुल्लाह प्रमुख नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने लेबनान पर इजराइली हवाई हमलों की निंदा की और इसे इजरायल की अदूरदर्शी और मूर्खतापूर्ण नीति करार दिया. हालांकि, खामेनेई ने नसरल्लाह की मौत की पुष्टि नहीं की. खामेनेई ने शनिवार को एक बयान में कहा, "लेबनान में निहत्थे लोगों के नरसंहार ने एक बार फिर यहूदियों की क्रूरता को सबके सामने उजागर कर दिया है. दूसरी ओर, इसने साबित कर दिया है कि इजराइली नेताओं की नीतियां कितनी अदूरदर्शी और पागलपन भरी हैं."
खामेनेई ने एक्स पर किए गए पोस्ट में हिजबुल्लाह के प्रति अपना दृढ़ समर्थन व्यक्त किया और कहा कि इजराइली आक्रामकता के सामने समूह और मजबूत होकर उभरेगा. उन्होंने कहा कि यहूदी अपराधियों को यह पता होना चाहिए कि लेबनान में हिजबुल्लाह के मजबूत ढांचे को कोई भी बड़ा नुकसान पहुंचाने का उनमें दम नहीं है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सभी संगठन हिजबुल्लाह के साथ खड़े हैं और उसका समर्थन करते हैं."
हिजबुल्लाह के साथ खड़े हों मुसलमान...
खामेनेई ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि सभी मुसलमानों का यह दायित्व है कि वे लेबनान के लोगों और हिजबुल्लाह के साथ खड़े हों तथा अपने संसाधन और सहायता प्रदान करें. उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह, अतिक्रमणकारी, क्रूर व दुर्भावनापूर्ण यहूदी शासन का मुकाबला कर रहा है.
हिजबुल्लाह ने नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की
द टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने शुक्रवार को लेबनान की राजधानी बेरूत में इजराइली हवाई हमलों में अपने नेता हसन नसरल्लाह की मौत की पुष्टि की है. हिजबुल्लाह ने एक बयान में इजराइल के साथ संघर्ष में समूह के नेतृत्व और फिलिस्तीनियों के समर्थन के लिए नसरल्लाह की प्रशंसा की. रिपोर्ट के मुताबिक, हिजबुल्लाह ने इजराइल के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने का संकल्प लिया है.
यह भी पढ़ें-नसरल्लाह के बंकर पर एक-एक टन के 80 से ज्यादा बम गिराए... IDF के हमलों से दहला बेरूत