तेल अवीव (इजराइल): ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने शनिवार को इजरायल से जुड़े एक कंटेनर जहाज जब्त कर लिया. रिपोर्ट के मुताबिक होर्मुज जलडमरूमध्य के पास इज़राइल से जुड़े MSC ARIES कंटेनर जहाज के जब्त किए जाने के बाद क्षेत्र में काफी तनाव बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ईरानी सेना द्वारा जब्त किये गये इजराइल से जुड़े कंटेनर जहाज पर 17 भारतीय सवार बताएं जा रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भारतीय नागरिकों की जल्द रिहाई को सुनिश्चित करने के लिए भारत तेहरान और दिल्ली दोनों में राजनयिक चैनलों के माध्यम से ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है.एक सूत्र के मुताबिक एक मालवाहक जहाज 'एमएससी एरीज' को ईरान ने अपने नियंत्रण में ले लिया है, जिसमें 17 भारतीय नागरिक सवार हैं.'
ईरान ने जहाज पर कब्जा किया, इजरायल ने दी चेतावनी तनाव बढ़ने के आसार प्रबल!
वहीं, द टाइम्स ऑफ इजरायल ने ईरानी समाचार एजेंसी का हवाला देते हुए बताया जब्त किया गया एमएससी एरीज लंदन स्थित जोडियाक मैरीटाइम के स्वामित्व में आता है और ज़ोडियाक मैरीटाइम ज़ोडियाक ग्रुप का एक प्रभाग है, जिसका स्वामित्व इज़रायली अरबपति इयाल ओफ़र के पास है. रिपोर्ट के अनुसार, जहाज ट्रैकिंग साइट से एमएससी एरीज़ को आखिरी बार शुक्रवार को दुबई के तट से होर्मुज जलडमरूमध्य की ओर जाते हुए देखा गया था. मरीन ट्रैफिक ने बताया कि, जहाज वर्तमान में फारस की खाड़ी से होकर गुजर रहा है. इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच ईरान और पश्चिम के बीच तनाव बढ़ गया है. गाजा में जारी युद्ध मिडिल ईस्ट में एक बड़े संघर्ष की ओर ले जा रही है.
मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव, अमेरिका की नजर
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आशंका जताई कि ईरान कभी भी इजरायल पर हमला कर सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया में ईरानी दूतावास पर संदिग्ध इजरायली हमले के बाद ईरान और पश्चिम के बीच बढ़ते तनाव के बीच कंटेनर जहाज को जब्त किया गया है. बता दें कि, ओमान की खाड़ी हार्मुज जलडमरूमध्य के नजदिक है. यह फारस की खाड़ी का एक तंग हिस्सा है. जिसके रास्ते कुल वैश्विक तेल का 20 प्रतिशत यहां से गुजरता है. वहीं, हाल के दिनों में इज़राइल पर एक बड़े ईरानी जवाबी हमले की आशंका को देखते हुए अमेरिका हाई अलर्ट पर है. इस इलाके में इन दिनों क्षेत्रीय युद्ध का आशंका प्रबल हो गई है. व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा कि पिछले हफ्ते सीरिया में ईरानी राजनयिक परिसर पर इजरायल के हमले में तीन ईरानी जनरलों की मौत के बाद ईरान की तरफ से जवाबी हमले का खतरा बना हुआ है. इस इलाके में इन दिनों क्षेत्रीय युद्ध का आशंका प्रबल हो गई है. बाइडेन ने इस सप्ताह चेतावनी दी थी कि ईरान इज़राइल पर 'बड़े हमले' की धमकी दे रहा है, जिसकी वजह से अमेरिका अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से स्थिति पर लगातार अपडेट प्राप्त कर रहे हैं.
भारत ने जारी की एडवायजरी
वहीं, अमेरिका, भारत, ब्रिटेन और फ्रांस सहित कई अन्य देशों ने ईरानी हमले के खतरे को देखते हु इज़राइल में सरकारी कर्मचारियों के लिए नए यात्रा दिशानिर्देश जारी किए. भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने दिशानिर्देश में कहा, 'क्षेत्र में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान या इज़राइल की यात्रा न करें. जो लोग वर्तमान में ईरान या इज़राइल में रह रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना पंजीकरण कराएं.' वहीं,अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, 'हम इस घटना पर बहुत करीब से नजर रख रहे हैं." हालांकि. उन्होंने खतरा का सही समय के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया.
ये भी पढ़ें:इमरान के कारण मुश्किल में पीएम शहबाज? कई विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा