तेहरान: ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन का कहना है कि वह देश में तनाव बढ़ाना नहीं चाहते हैं. ईरानी विदेश मंत्रालय से जारी बयान के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्री ने मंगलवार को इंडोनेशिया के विदेश मंत्री रेटनो मार्सुडी के साथ फोन पर बातचीत के दौरान यह बयान दिया.
ईरान क्षेत्र में तनाव नहीं बढ़ाना चाहता : विदेश मंत्री - Iran FM - IRAN FM
Iran not seeking escalation of tensions says FM: ईरान के द्वारा इजराइल पर हमले के बाद से दोनों देशों के बीच तनातनी बढ़ गई है. इस बीच ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर ने कहा कि वह देश में तनाव बढ़ाना नहीं चाहते हैं.
By IANS
Published : Apr 17, 2024, 1:30 PM IST
इस दौरान दोनों पक्षों ने मध्य पूर्व में लेटेस्ट घटनाओं पर चर्चा की, जिसमें इजरायल पर ईरान के बड़े पैमाने पर जवाबी हमले और गाजा पट्टी की स्थिति के साथ-साथ द्विपक्षीय संबंध भी शामिल थे. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्री अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा कि ईरान हमेशा क्षेत्र में स्थिरता और सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना रहेगा. इजराइल क्षेत्र में तनाव और युद्ध का मूल कारण है.
विदेश मंत्री ने एक अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरान के दूतावास के कांसुलर सेक्शन पर इजरायल के कथित हमले की इंडोनेशिया की निंदा की सराहना की और इजरायली हमले को आक्रामकता का कार्य बताया. विदेश मंत्री अमीर-अब्दुल्लाहियन ने कहा कि इजरायल के खिलाफ ईरान का ड्रोन और मिसाइल हमला अंतरराष्ट्रीय कानून के दायरे में था. इंडोनेशियाई विदेश मंत्री ने अपनी ओर से फिलिस्तीनी मुद्दे पर द्विपक्षीय सहयोग जारी रखने का आह्वान करते हुए कहा कि गाजा संकट को नहीं भूलना चाहिए और फिलिस्तीनी मुद्दे को जीवित रखना चाहिए.