दिल्ली

delhi

पीएम मोदी पहुंचे ऑस्ट्रिया, चांसलर कार्ल नेहमर ने की पहली मुलाकात, हुआ भव्य स्वागत - PM NARENDRA MODI VISITS Austria

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 10, 2024, 10:10 AM IST

Updated : Jul 10, 2024, 10:50 AM IST

PM NARENDRA MODI VISITS Austria : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक्स पर ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर की एक साथ तस्वीरें पोस्ट की. ऑस्ट्रिया में PM Narendra Modi का भव्य स्वागत हुआ है. Chancellor Karl Nehammer ने निजी मुलाकात की मेजबानी की.

PM Narendra Modi with Austrian chancellor Karl Nehammer in Vienna on Wednesday
ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (X @karlnehammer)

वियना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के बाद दो दिन के दौरे पर ऑस्ट्रिया पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में PM Narendra Modi का भव्य स्वागत हुआ है. ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर ने पीएम मोदी की मेजबानी की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर Vienna में दोनों नेताओं की एक साथ तस्वीरें पोस्ट की. उन्होंने कहा, "भारत-ऑस्ट्रिया साझेदारी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऑस्ट्रियाई Chancellor Karl Nehammer ने निजी मुलाकात की मेजबानी की. यह दोनों नेताओं के बीच पहली बैठक है. द्विपक्षीय साझेदारी को साकार करने पर आगे चर्चा होगी." ऑस्ट्रिया के चांसलर कार्ल नेहमर ने एक्स पर PM Narendra Modi के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए कहा, "वियना में आपका स्वागत है. ऑस्ट्रिया में आपका स्वागत करना हमारे लिए खुशी और सम्मान की बात है. Austria और भारत दोस्त व साझेदार हैं. मैं आपकी यात्रा के दौरान हमारी राजनीतिक और आर्थिक चर्चाओं का इंतजार कर रहा हूं."

PM Narendra Modi ने ऑस्ट्रिया के चांसलर Karl Nehammer को 'गर्मजोशी से स्वागत के लिए' धन्यवाद दिया. इसके साथ ही कहा कि वह कल होने वाली हमारी चर्चाओं के लिए भी उत्सुक हैं. हमारे देश विश्व की भलाई के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे." पीएम मोदी ने एक्स पर एक अन्य पोस्ट में कहा, "चांसलर कार्ल नेहमर, Vienna में आपसे मिलकर खुशी हुई. India Austria की दोस्ती मजबूत है और आने वाले समय में यह और भी मजबूत होगी."

Prime Minister Narendra Modi की ऑस्ट्रिया यात्रा के दौरान दोनों देश अपने संबंधों को और मजबूत बनाने तथा विभिन्न भू-राजनीतिक चुनौतियों पर सहयोग के तरीकों पर विचार करेंगे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी आज ऑस्ट्रिया में कई अलग-अलग कार्यकर्मों में हिस्सा लेंगे. वह वियना में उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी Austria में रह रहे भारतीय नागरिकों से भी बातचीत करेंगे.

यह भी पढ़ें-

इस बार पीएम नरेंद्र मोदी की रूस यात्रा अलग क्यों है?

Last Updated : Jul 10, 2024, 10:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details