वॉशिंगटन: भारतीय-अमेरिकी राजनीतिज्ञ क्षमा सावंत ने दावा किया है कि उनके इंडिया वीजा एप्लीकेशन को तीन बार खारिज कर दिया गया, जबकि उनके पति को भारत में अपनी बीमार मां से मिलने के लिए इमरजेंसी वीजा दिया गया. बता दें कि क्षमा सावंत 2014 से 2023 तक सिएटल सिटी काउंसिल की सदस्य रहीं हैं.
सावंत ने एक्स पर कई पोस्ट में कहा, "मेरे पति और मैं सिएटल भारतीय वाणिज्य दूतावास में हैं. उन्होंने मेरी मां के बहुत बीमार होने के कारण उन्हें इमरजेंसी वीजा दिया, लेकिन मेरा वीजा खारिज कर दिया और कहा कि मेरा नाम 'रिजेक्ट लिस्ट' में है. उन्होंने इसका कारण बताने से इनकार कर दिया." सांवत ने कहा, "हम (दूतावास से) जाने से इनकार कर रहे हैं. वे हमें पुलिस बुलाने की धमकी दे रहे हैं."
भारतीय वाणिज्य दूतावास बाहर धरना
वर्कर्स स्ट्राइक बैक द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में भारतीय मूल की राजनीतिज्ञ को अपने पति के साथ भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर खड़े देखा गया. वह अमेरिका के सिएटल में भारतीय काउंसलेट के बाहर धरने पर बैठी हैं. वीडियो में दिख रहा है कि क्षमा सावंत भारतीय काउंसलेट में हैं और वह कह रही हैं कि उनकी वीजा एप्लीकेशन को किस आधार पर खारिज किया जा रहा है.