दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका: भारतीय मूल के दंपती और उनके जुड़वां बेटे घर में मृत मिले - US INDIAN FAMILY DEATH

US INDIAN FAMILY DEATH: पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान अभी तक जारी नहीं की गई है. एनबीसी की खबर में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि यह घटना सोमवार को सैन मेटो इलाके में हुई.

US INDIAN FAMILY DEATH
भारतीय मूल के दंपती और उनके जुड़वां बेटे घर में मृत मिले

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 14, 2024, 5:26 PM IST

Updated : Feb 14, 2024, 5:35 PM IST

न्यूयॉर्क: अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में भारतीय मूल के एक दंपती और चार-वर्षीय उनके जुड़वां बेटे घर में मृत पाए गए हैं. पुलिस इस मामले की जांच हत्या-आत्महत्या के दृष्टिकोण से कर रही है. दरअसल, हाल के दिनों में अमेरिका में भारतीय समुदाय के लोगों को निशाना बनाकर कई हमले हुए हैं. अमेरिकी टेलीविलन नेटवर्क एनबीसी बे एरिया की खबर के मुताबिक, मृतकों की पहचान आनंद सुजीत हेनरी और उनकी पत्नी एलिस प्रियंका के अलावा चार वर्षीय जुड़वां बेटों के रूप में की गयी है.

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान अभी तक जारी नहीं की गई है. एनबीसी की खबर में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि यह घटना सोमवार को सैन मेटो इलाके में हुई. पुलिस ने बताया कि सोमवार को 911 नंबर पर कॉल करके यह बताया गया था कि कुछ समय से संबंधित मकान से किसी प्रकार की हलचल नहीं सुनाई दे रही है, इसके बाद पुलिस वहां पहुंची थी और घर के दरवाजे की पड़ताल की तथा वहां किसी प्रकार के जबरन प्रवेश के संकेत नहीं मिले.

सैन मेटो पुलिस विभाग के सार्वजनिक सूचना अधिकारी जेरमी सुर्राट ने कहा, 'दुर्भाग्यपूर्ण रूप से हमने घर के अंदर चार मृत लोगों को पाया, जिनमें एक वयस्क पुरुष, एक वयस्क महिला और दो बच्चे थे.' पुलिस ने मंगलवार को कहा कि इस मामले की जांच हत्या-आत्महत्या के दृष्टिकोण से की जा रही है.

केरल में परिवार सदमें में
वहीं, इस हादसे की खबर केरल में परिवार को मिली, वैसे ही कोहराम मच गया. जानकारी के मुताबिक आनंद फातिमा माता नेशनल कॉलेज कोल्लम के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. जी हेनरी के तीसरे बेटे हैं. किलिकोल्लुर की मूल निवासी एलिस प्रियंका से शादी के बाद, आनंद अमेरिका चले गए और अपने परिवार के साथ वहीं बस गए. मृतका ऐलिस प्रियंका किलिकोल्लूर बेंज़िगर-जूलियट जोड़े की इकलौती बेटी थी.

ऐलिस की मां जूलियट 11वीं तक अमेरिका में थीं. जूलियट 12 तारीख की सुबह तिरुवनंतपुरम पहुंची और ऐलिस से फोन पर बात की. फिर घर आकर न देखने पर बेटी का फोन आया. ऐलिस और आनंद को एक व्हाट्सएप मैसेज भेजा गया था. लेकिन जब जूलियट को एहसास हुआ कि संदेश केवल एक व्यक्ति ने देखा है, तो उसने अमेरिका में एक रिश्तेदार को आनंद के घर भेजा. उसे संदेह हुआ और उसने पुलिस को सूचित किया.

आनंद के बड़े भाई और सबसे छोटे भाई की पहले ही मौत हो चुकी है. बाकी सभी भाई विदेश में काम करते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि हालांकि घर पर माता-पिता हैं, लेकिन उनका सामाजिक संपर्क किसी से नहीं है. घर आने के बाद ऐलिस की मां मीडियाकर्मियों से बात करने को तैयार थीं, लेकिन उनके रिश्तेदारों ने रोक दिया. स्थानीय रिश्तेदारों का मानना है कि कुछ पारिवारिक समस्याओं के कारण ऐसी घटना हुई होगी.

2016 में आनंद और ऐलिस ने तलाक के लिए अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. हालांकि 2017 में उनका तलाक हो गया, लेकिन दोनों फिर से एक हो गए. फिर उनके जुड़वां बच्चे हुए.

पढ़ें:न्यूयॉर्क सिटी सबवे स्टेशन पर गोलीबारी, एक की मौत, 5 घायल

Last Updated : Feb 14, 2024, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details