IDF ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के सैन्य ठिकानों पर हमला किया - IDF strikes Hezbollah - IDF STRIKES HEZBOLLAH
IDF strikes Hezbollah military structures in south Lebanon: इजराइल और हमास के बीच संघर्ष जारी है. इस बीच इजराइली रक्षा बलों ने हिजबुल्लाह के सैन्य ठिकानों पर भी हमला किया.
आईडीएफ का हिजबुल्लाह पर हमला (प्रतीकात्मक फोटो) (IANS)
तेल अवीव: इजराइली रक्षा बलों (IDF) के अनुसार दक्षिण लेबनान के तायर हरफा क्षेत्र में हिजबुल्लाह के सैन्य ठिकानों पर हमला किया गया. यह हमला उस वक्त किया गया जब सुरक्षा बलों को पता चला कि कई आतंकवादी इस क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं.
हिब्रू मीडिया के अनुसार इजराइली वायु सेना ने शुक्रवार देर रात कथित तौर पर हिजबुल्लाह से संबंधित सैन्य ठिकानों और लांचरों पर हमला किया. बता दें कि वायु सेना ने शुक्रवार को दिन में दक्षिणी लेबनान के मरियमीन और यारून में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर रॉकेटों से हमला भी किया. अरब मीडिया ने यह भी बताया है कि आईडीएफ सैनिकों ने तायर हरफा क्षेत्र पर हमला किया गया. यह हमला तब किया गया जब इस परिसर में कई हिजबुल्लाह आतंकवादियों की पहचान की गई. ये ईरान समर्थित आतंकवादी संगठन का सैन्य परिसर था.
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों से पता चलता है कि आईडीएफ ने दक्षिणी लेबनान के चेब्बा शहर में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया. ऐसी भी खबरें हैं कि हिजबुल्लाह ने इजराइल में रॉकेट दागे और ऊपरी गैलिली में गिरे. इस क्षेत्र में करीब 40 रॉकेट दागे गए. हालांकि, इस क्षेत्र में किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है.
पिछले महीने बेरूत में इजराइली सेना ने हिजबुल्लाह के सैन्य कमांडर फुआद शुक्र की हत्या कर दी थी. सैन्य कमांडर हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरुल्लाह का सबसे करीबी सहयोगी था. हिजबुल्लाह प्रमुख ने तब एक सार्वजनिक बयान जारी कर घोषणा की थी कि वह फुआद शुक्र की हत्या का बदला लेगा.
31 जुलाई को फुआद शुक्र की हत्या के बाद हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख और संगठन के सबसे लोकप्रिय चेहरे, इस्माइल हनीया की भी ईरान के तेहरान में हत्या कर दी गई. बता दें कि 8 अक्टूबर 2023 को लेबनान-इजराइल सीमा पर उस वक्त तनाव बढ़ गया था जब हिज्बुल्लाह ने एक दिन पहले इजराइल पर हमास के हमले के समर्थन में इजराइल की ओर रॉकेट दागे. इसके बाद इजराइल ने दक्षिण-पूर्वी लेबनान की ओर तोपों से हमला करके जवाबी कार्रवाई की.