रियाद : दीपावली का त्योहार भारत समेत पूरी दुनिया में मनाया जाता है. ऐसे में विदेशों में खासकर सऊदी अरब में दिवाली कैसी मनाई जाती है. आइए जानते हैं इसके बारे में. बता दें कि भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 29 और 30 अक्तूबर को सऊदी अरब के दौरे पर हैं. इस दौरान वह रियाद स्थित लुलु हाईपर मार्केट में दीपावली उत्सव का उद्घाटन करेंगे. साथ ही भारतीय मूल के लोगों के संवाद भी करेंगे.
सऊदी अरब में भी लोग घर को रोशन करते हैं
भारत की ही तरह सऊदी अरब में रहने वाले हिंदू दीपावली के पर्व पर अपने पर रोशनी करते हैं. साथ ही यहा पर दूसरे लोग भी साथ में त्योहार मनाते हैं. दिवाली पर बड़ी संख्या में लोग तेल के दीये या फिर मोमबत्तियां जलाते हैं. साथ ही परिवार के सदस्यों और दोस्तों को गिफ्ट देते हैं.
भारतीय मूल के लोग रंगोली भी बनाते हैं
इतना ही नहीं भारतीय समुदाय के लोग दीपावली पर घरों के बाहर रंगोली बनाते हैं और घरों को सजाते हैं. साथ ही घर की महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी शाम को तैयार हो जाते हैं. कई लोग दीपावली की पार्टी भी करते हैं.