दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

सऊदी अरब में भी मनाई जाती है दीपावली ? रोशनी से सराबोर हो जाते हैं शहर

Diwali in Saudi Arabia, भारत की ही तरह दीपावली विदेशों में भी कई जगह धूमधाम से मनाई जाती है, जिसमें सऊदी अरब भी शामिल है.

How Diwali is celebrated in Saudi Arabia
सऊदी अरब में भी कैसे मनाई जाती है दीपावली (X@TimeOut_Riyadh)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 4 hours ago

रियाद : दीपावली का त्योहार भारत समेत पूरी दुनिया में मनाया जाता है. ऐसे में विदेशों में खासकर सऊदी अरब में दिवाली कैसी मनाई जाती है. आइए जानते हैं इसके बारे में. बता दें कि भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल 29 और 30 अक्तूबर को सऊदी अरब के दौरे पर हैं. इस दौरान वह रियाद स्थित लुलु हाईपर मार्केट में दीपावली उत्सव का उद्घाटन करेंगे. साथ ही भारतीय मूल के लोगों के संवाद भी करेंगे.

सऊदी अरब में भी लोग घर को रोशन करते हैं
भारत की ही तरह सऊदी अरब में रहने वाले हिंदू दीपावली के पर्व पर अपने पर रोशनी करते हैं. साथ ही यहा पर दूसरे लोग भी साथ में त्योहार मनाते हैं. दिवाली पर बड़ी संख्या में लोग तेल के दीये या फिर मोमबत्तियां जलाते हैं. साथ ही परिवार के सदस्यों और दोस्तों को गिफ्ट देते हैं.

भारतीय मूल के लोग रंगोली भी बनाते हैं
इतना ही नहीं भारतीय समुदाय के लोग दीपावली पर घरों के बाहर रंगोली बनाते हैं और घरों को सजाते हैं. साथ ही घर की महिलाएं, पुरुष और बच्चे सभी शाम को तैयार हो जाते हैं. कई लोग दीपावली की पार्टी भी करते हैं.

रियाद में कुछ ऐसा होता है नजारा (X@TimeOut_Riyadh)

रेस्टोरेंट्स में दिखती है दीपावली की बहार
सऊदी अरब में दीपावली के दिन भारतीय रेस्टोरेंट्स में भी जमकर इस त्योहार को मनाया जाता है. इस पर्व पर विशेष रूप से कई तरह के मिठाईयां बनाई जाती हैं. वहीं काफी संख्या में लोग मिठाई खरीदने का ऑर्डर देते है. साथ ही बड़ी पार्टी का भी आयोजन करते हैं.

सऊदी अरब के प्रिंस ने दी है छूट
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने देश के लोगों को अपने 2023 के विजन के अंर्तगत लोगों को धार्मिक के अलावा अन्य त्योहारों को मनाने की पूरी छूट दी हुई है. वहीं सऊदी अरब में रह रहे अन्य देशों के लोग भी दीपावली का त्योहार धूमधाम से मनाते हैं.

ये भी पढ़ें- दीपावली पर मां लक्ष्मी को इन 51 उपायों से करें प्रसन्न, नहीं होगी धन की कमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details