वाशिंगटन: जर्मनी के आम चुनाव में कंजर्वेटिव विपक्षी नेता फ्रेडरिक मर्ज की क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन (CDU) के गठबंधन को जीत मिली है. गठबंधन ने 28 फीसदी से अधिक वोट हासिल कर 630 सीटों में 208 सीटों पर जीत दर्ज की. अल्टरनेटिव फॉर जर्मन पार्टी दूसरे स्थान पर रही.
वहीं, सत्ता में रहे वामपंथी सोशल डेमोक्रेट पार्टी (SDP) चुनाव हार गई. इसी के साथ जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने हार स्वीकार कर ली. उनकी पार्टी चुनाव नतीजों में तीसरे पायदान पर पहुंच गई. क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन गठबंधन की जीत के बाद फ्रेडरिक मर्ज को बाधाइयों का तांता लग गया. बता दें कि यूरोपीय संघ में जर्मनी सबसे अधिक आबादी वाला देश है. यह यूक्रेन को अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा हथियार आपूर्तिकर्ता देश है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को जर्मनी के राष्ट्रीय चुनाव में क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन को उनकी जीत पर बधाई दी. ट्रंप ने जर्मनी में चुनाव की परिस्थितियों और अमेरिका की राजनीतिक स्थिति के बीच समानताएं बताते हुए कहा कि जर्मन लोग नो कॉमन सेंस एजेंडे से थक चुके हैं.
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, 'ऐसा लग रहा है कि जर्मनी में कंजर्वेटिव पार्टी ने बहुत बड़ा और बहुप्रतीक्षित चुनाव जीत लिया है. अमेरिका की तरह ही जर्मनी के लोग भी अनेक वर्षों से चले आ रहे नो कॉमन सेंस एजेंडे के अभाव वाले एजेंडे से तंग आ चुके हैं, विशेषकर ऊर्जा और आव्रजन के मामले में.