यरुशलम:फिलिस्तीनी क्षेत्र गाजा में महीनों से हमास और इजराइल के बीच संघर्ष जारी है. फिलिस्तीनी समूह हमास ने रविवार को एक बार फिर इजराइल पर कई रॉकेट दागे. रॉकटे हमले के बाद इजराइली शहर तेल अवीव में सायरन बजने की आवाज सुनाई दी. जनवरी के बाद से गाजा से पहली बार लंबी दूरी के रॉकेट हमले किए गए. फिलहाल हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
हमास की मिलिट्री विंग ने गाजा से रॉकेट हमले का दावा किया है. वहीं, इजराइली सेना ने कहा कि गाजा के दक्षिणी शहर राफा से रॉकेट लॉन्च किए गए और आठ रॉकेट इजराइली सीमा में घुसे और कई रॉकेट को हवा में ही रोक दिया गया.
पिछले साल अक्टूबर में, दक्षिणी इजराइल पर हमास के हमले के बाद से इजराइली सेना आईडीएफ गाजा में लगातार हमले कर रही है. आईडीएफ की भीषण बमबारी और जमीनी सैन्य अभियान में गाजा का अधिकांश हिस्सा तबाह हो गया है. इस संघर्ष में हजारों फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं. हालांकि, तब से हमास भी गाजा की सीमा से लगते इजराइली क्षेत्रों में छिटपुट हमले जारी रखा है.