ETV Bharat / state

कैलाश गहलोत ने छोड़ा आम आदमी पार्टी का साथ, भाजपा खुश, जानें किसने क्या कहा ? - REACTION ON KAILASH GEHLOT RESIGN

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बीजेपी ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- आप के नेता के कदम ने सिद्ध कर दिया केजरीवाल का भ्रष्टाचार

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर दिल्ली बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया
कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर दिल्ली बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 17, 2024, 2:44 PM IST

Updated : Nov 17, 2024, 3:01 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा झटका लगा है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी केे वरिष्ठ नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद दिल्ली की सियासत में हड़कंप मच गया है. कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद दिल्ली भाजपा के नेता अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बीजेपी की प्रतिक्रिया: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कैलाश गहलोत के इस्तीफे का वे स्वागत करते हैं. साथ ही जो मुद्दे उन्होंने उठाएं हैं वो मुद्दे बीजेपी लगातार दिल्ली की जनता की आवाज बनकर उठा रही थी. गहलोत ने उसके तरफ इशारा किया है. यमुना की सफाई का मुद्दा बहुत बड़ा मुद्दा है. क्योंकि यमुना दिल्लीवासियों के लिए जीवनदायनी मां के समान है, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने उस श्रद्धा में भी पाप करने का काम किया है. 50000 करोड़ रुपये लूट कर यमुना को गंदा नाला बना दिया. उन्होंने कहा कि जो बातें कैलाश गहलोत ने उठाई है, उसमें उनका सीधा-सीधा दिल्ली की जनता को लेकर कंसर्न दिख रहा है. जिसकी मांग भारतीय जनता पार्टी लगातार कर रही थी, जो दिल्ली को मन से प्यार करता है वह आम आदमी पार्टी के साथ नहीं रहेगा.

कैलाश गहलोत का फैसला दिल्ली की जनता के हक में है (ETV BHARAT)

क्या कैलाश गहलोत बीजेपी में आएंगे इस सवाल पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह निर्णय कैलाश गहलोत को करना है लेकिन कैलाश गहलोत ने आज ईमानदारी से दिल्ली वालों की आवाज बुलंद कर अपने मुद्दे अरविंद केजरीवाल के सामने उठाया है जिसका बीजेपी स्वागत करती है.

प्रवीण शंकर कपूर ने किया इस्तीफे का स्वागत : वहीं दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख और प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आज एक और मंत्री की स्थिति से साफ जाहिर हो गया है कि दिल्ली की सरकार ने भ्रष्टाचार किया है. कैलाश गहलोत का यह कदम स्वागत योग्य है. दिल्ली सरकार ने कुछ काम नहीं किया केवल भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने कहा कि कैलाश गहलोत एक ऐसे शख्स हैं, जो दिल्ली सरकार में मंत्री रहे हैं. उन्होंने कभी सरकारी बंगला नहीं लिया. जहां अरविंद केजरीवाल ने सरकारी बंगला ना लेने की कसमें खाई थी, लेकिन इस कसम को कैलाश गहलोत ने निभाते हुए कभी सरकारी बंगला नहीं लिया. उनके बंगले में उनके विभाग के अलग-अलग अधिकारी और नेता रहते थे. कैलाश गहलोत के ऊपर बीजेपी ने भी कभी कोई हेरा फेरी का आरोप नहीं लगाया. कैलाश गहलोत का यह कदम स्वागत योग्य है.

दिल्ली कांग्रेस की प्रतिक्रिया: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर कहा कि कैलाश गहलोत के इस्तीफे से एक बात तो साबित हो गई है कि आम आदमी पार्टी जिस उद्देश्य से बनी थी, उससे जरूर भटक गई है. वे अपनी प्राथमिकताओं से भटक गए हैं. केजरीवाल ने भ्रष्टाचार का शीश महल बनाया था, इसकी पुष्टि कैलाश गहलोत ने भी की है. हम लगातार ये सवाल उठाते रहे हैं कि आम आदमी पार्टी जो अन्ना के आंदोलन से निकली थी, जो भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करती थी, जो लोकपाल बिल लाने की बात करती थी, आज उससे भटकती नजर आ रही है. आज उसके ज्यादातर मंत्री या तो जेल चले गए हैं या कुछ लोगों ने बेल ले ली है. उनके कई नेता इसी वजह से पार्टी छोड़कर चले गए. आज दुख होता है कि केजरीवाल जो कहते थे कि हम 2-3 कमरों के मकान में रह लेंगे, छोटी गाड़ी चलाएंगे, आज उन्होंने भ्रष्टाचार का शीश महल बना लिया है.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, कैलाश गहलोत ने पार्टी और मंत्री पद से दिया इस्तीफा

दिल्ली में औचंदी गांव से पांच बसों को दिखाई गई हरी झंडी, विधायक ने कही ये बात

Delhi: कैलाश गहलोत और सौरभ भारद्वाज ने शाहपुर जाट गांव में की पदयात्रा, जानी लोगों की समस्याएं

'बीजेपी की मजबूरी आलोचना करना', मंत्री कैलाश गहलोत बोले- अपने भी काम बताएं - Kailash Gehlot on BJP ALLEGATION

प्रभु श्रीराम का हनुमान बनके राम राज्य के लिए काम करूंगा: कैलाश गहलोत - KAILASH GAHLOT TAKE CHARGE

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा झटका लगा है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी केे वरिष्ठ नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद दिल्ली की सियासत में हड़कंप मच गया है. कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद दिल्ली भाजपा के नेता अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बीजेपी की प्रतिक्रिया: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि कैलाश गहलोत के इस्तीफे का वे स्वागत करते हैं. साथ ही जो मुद्दे उन्होंने उठाएं हैं वो मुद्दे बीजेपी लगातार दिल्ली की जनता की आवाज बनकर उठा रही थी. गहलोत ने उसके तरफ इशारा किया है. यमुना की सफाई का मुद्दा बहुत बड़ा मुद्दा है. क्योंकि यमुना दिल्लीवासियों के लिए जीवनदायनी मां के समान है, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने उस श्रद्धा में भी पाप करने का काम किया है. 50000 करोड़ रुपये लूट कर यमुना को गंदा नाला बना दिया. उन्होंने कहा कि जो बातें कैलाश गहलोत ने उठाई है, उसमें उनका सीधा-सीधा दिल्ली की जनता को लेकर कंसर्न दिख रहा है. जिसकी मांग भारतीय जनता पार्टी लगातार कर रही थी, जो दिल्ली को मन से प्यार करता है वह आम आदमी पार्टी के साथ नहीं रहेगा.

कैलाश गहलोत का फैसला दिल्ली की जनता के हक में है (ETV BHARAT)

क्या कैलाश गहलोत बीजेपी में आएंगे इस सवाल पर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह निर्णय कैलाश गहलोत को करना है लेकिन कैलाश गहलोत ने आज ईमानदारी से दिल्ली वालों की आवाज बुलंद कर अपने मुद्दे अरविंद केजरीवाल के सामने उठाया है जिसका बीजेपी स्वागत करती है.

प्रवीण शंकर कपूर ने किया इस्तीफे का स्वागत : वहीं दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रमुख और प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि आज एक और मंत्री की स्थिति से साफ जाहिर हो गया है कि दिल्ली की सरकार ने भ्रष्टाचार किया है. कैलाश गहलोत का यह कदम स्वागत योग्य है. दिल्ली सरकार ने कुछ काम नहीं किया केवल भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने कहा कि कैलाश गहलोत एक ऐसे शख्स हैं, जो दिल्ली सरकार में मंत्री रहे हैं. उन्होंने कभी सरकारी बंगला नहीं लिया. जहां अरविंद केजरीवाल ने सरकारी बंगला ना लेने की कसमें खाई थी, लेकिन इस कसम को कैलाश गहलोत ने निभाते हुए कभी सरकारी बंगला नहीं लिया. उनके बंगले में उनके विभाग के अलग-अलग अधिकारी और नेता रहते थे. कैलाश गहलोत के ऊपर बीजेपी ने भी कभी कोई हेरा फेरी का आरोप नहीं लगाया. कैलाश गहलोत का यह कदम स्वागत योग्य है.

दिल्ली कांग्रेस की प्रतिक्रिया: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर कहा कि कैलाश गहलोत के इस्तीफे से एक बात तो साबित हो गई है कि आम आदमी पार्टी जिस उद्देश्य से बनी थी, उससे जरूर भटक गई है. वे अपनी प्राथमिकताओं से भटक गए हैं. केजरीवाल ने भ्रष्टाचार का शीश महल बनाया था, इसकी पुष्टि कैलाश गहलोत ने भी की है. हम लगातार ये सवाल उठाते रहे हैं कि आम आदमी पार्टी जो अन्ना के आंदोलन से निकली थी, जो भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात करती थी, जो लोकपाल बिल लाने की बात करती थी, आज उससे भटकती नजर आ रही है. आज उसके ज्यादातर मंत्री या तो जेल चले गए हैं या कुछ लोगों ने बेल ले ली है. उनके कई नेता इसी वजह से पार्टी छोड़कर चले गए. आज दुख होता है कि केजरीवाल जो कहते थे कि हम 2-3 कमरों के मकान में रह लेंगे, छोटी गाड़ी चलाएंगे, आज उन्होंने भ्रष्टाचार का शीश महल बना लिया है.

ये भी पढ़ें :

दिल्ली में चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, कैलाश गहलोत ने पार्टी और मंत्री पद से दिया इस्तीफा

दिल्ली में औचंदी गांव से पांच बसों को दिखाई गई हरी झंडी, विधायक ने कही ये बात

Delhi: कैलाश गहलोत और सौरभ भारद्वाज ने शाहपुर जाट गांव में की पदयात्रा, जानी लोगों की समस्याएं

'बीजेपी की मजबूरी आलोचना करना', मंत्री कैलाश गहलोत बोले- अपने भी काम बताएं - Kailash Gehlot on BJP ALLEGATION

प्रभु श्रीराम का हनुमान बनके राम राज्य के लिए काम करूंगा: कैलाश गहलोत - KAILASH GAHLOT TAKE CHARGE

Last Updated : Nov 17, 2024, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.