दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

स्पेन में बाढ़ से हालात बेहाल, कोर्ट बने अस्थाई मुर्दाघर, 200 से ज्यादा मौतें

Flood in Spain: स्पेन में बाढ़ का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार शवों के मिलने का क्रम जारी है.

FLOOD IN SPAIN
स्पेन में बाढ़ से हालात बेहाल (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 5 hours ago

Updated : 4 hours ago

मैड्रिड:स्पेन में इन दिनों बाढ़ का कहर जारी है. जानकारी के मुताबिक अभी तक विनाशकारी बाढ़ से करीब 205 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक वेलेंसिया में हालात सबसे ज्यादा खराब बताए जा रहे हैं.

इस विनाशकारी तूफान ने कम से कम 205 लोगों की जान ले ली है, जिसमें से 202 मौतें वैलेंसिया क्षेत्र में हुई हैं. यह भयावह घटना दशकों में देश की सबसे घातक प्राकृतिक आपदा है, और बचाव प्रयासों के जारी रहने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. हालात को देखते हुए अधिकारियों ने शुक्रवार को एक चेतावनी जारी की, जिसमें बताया गया कि कुछ इलाकों में सड़कें टूट गई हैं, जिससे आपातकालीन सेवाएं पहुंच नहीं पा रही हैं.

स्पेन में बाढ़ से हालात बेहाल (ANI)

सीएनएन के अनुसार वैलेंसिया क्षेत्र में तबाही के बारे में और अधिक जानकारी सामने आ रही है. निवासियों ने भारी मात्रा में नुकसान और तेजी से बढ़ते पानी की रिपोर्ट की है. क्षेत्र की राजधानी वैलेंसिया शहर में एक न्यायालय को अस्थायी मुर्दाघर में बदल दिया गया है.

वहीं, दूसरे इलाके ला टोरे में, जहां पानी का लेवल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. लापता व्यक्तियों की तलाश जारी है. वहां के एक टीवी चैनल आरटीवीई ने पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि बचाव दल ने गुरुवार को वहां एक भूमिगत पार्किंग गैरेज में सात लोगों के शव बरामद किए हैं.

शुक्रवार को भी देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई. अधिकारियों ने रात में ही अलार्म बजा दिया और अंडालूसिया के हुल्वा तट के लिए लाल चेतावनी जारी कर दी, जहां 12 घंटों में 140 मिलीमीटर (5.5 इंच) बारिश हुई. वालेंसिया के अलग-अलग इलाकों के लिए नारंगी और पीले अलर्ट अभी भी प्रभावी हैं.

स्पेन में बाढ़ से हालात बेहाल (ANI)

इस बीच बाढ़ को देखते हुए स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज हालात की निगरानी के लिए संकट समिति की अध्यक्षता की. सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर करते हुए स्पेनिश सरकार ने लिखा कि सरकार के अध्यक्ष ने DANA के प्रभावों की निगरानी के लिए संकट समिति की अध्यक्षता की है. सरकार जब तक आवश्यक हो, सभी आवश्यक संसाधनों को आवंटित करना जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

विनाशकारी बाढ़ के बीच, स्पेन के रक्षा मंत्रालय ने प्रभावित लोगों के लिए मानवीय आपूर्ति से भरे दो हेलीकॉप्टर वालेंसिया में तैनात किए हैं. रक्षा मंत्रालय ने भी एक पोस्ट में कहा कि दो CH-47 चिनूक हेलीकॉप्टर ने मैड्रिड के कोलमेनार विएजो में अपने बेस से उड़ान भरी है, जो प्रभावित लोगों के लिए आपूर्ति लेकर वालेंसिया जा रहे हैं.

पढ़ें:स्पेन: भयंकर बाढ़ से 95 लोगों की मौत, वैलेंसिया सबसे ज्यादा प्रभावित

Last Updated : 4 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details