दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

जापान में 7.1 तीव्रता का भूकंप, पश्चिमी भागों में सुनामी की चेतावनी - Earthquake in japan - EARTHQUAKE IN JAPAN

Earthquake in japan magnitude over 7 hits western parts : जापान के पश्चिमी हिस्से में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. जानमाल के नुकसान या हताहत होने को लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है. इस आपदा के बाद सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है.

Earthquake in japan
जापान में भूकंप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 8, 2024, 2:05 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 2:20 PM IST

टोक्यो:पश्चिमी जापान में बृहस्पतिवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई. भूकंप से हुए नुकसान के बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है. इस आपदा के बाद प्रभावित इलाके में सुनामी का खतरा मंडराने लगा है. जापान के सरकारी प्रसारक एनएचके ने इसकी जानकारी दी है.

जापान में आज 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया. इससे दक्षिण-पश्चिमी द्वीप क्यूशू और शिकोकू क्षेत्र में धरती कांप उठी. जापान के अधिकारियों ने कई क्षेत्रों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है और स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. इससे पहले, एनएचके ने बताया था कि भूकंप की प्रारंभिक तीव्रता 6.9 थी. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जापान के क्यूशू शहर में जमीन से करीब 8.8 किलोमीटर की गहराई में था.

मियाजाकी, कोच्चि, ओइता, कागोशिमा और एहिमे प्रान्तों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार क्यूशू के मियाजाकी प्रान्त में 20 सेंटीमीटर ऊंची लहरें पहले ही देखी जा चुकी हैं. बता दें कि इससे पहले जून महीने में जापान के उत्तर-मध्य क्षेत्र इशिकावा में तेज भूकंप आया था. वहीं, इससे पहले इसी क्षेत्र में जनवरी महीने में भी भूकंप आया था. हालांकि इन दोनों ही आपदाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी. जापान में भूकंप कोई नई बात नहीं है. यहां 7 से अधिक की तीव्रता वाले भूकंप में कोई खास नुकसान नहीं पहुंचता है.

ये भी पढ़ें-जापान में तेज भूकंप के झटके, सुनामी का खतरा नहीं
Last Updated : Aug 8, 2024, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details