ढाका: बांग्लादेश में जब से शेख हसीना सरकार को हटाया गया है तभी से भारत विरोधी बयान सामने आ रहे हैं. वहां की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. यूनूस भी हर समय भारत का विरोध करते रहते हैं. इसी सिलसिले में ढाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाहिदुज्जमां ने न्यूक्लियर बम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होने भारत के विरोध की बात कही है और पाकिस्तान के समर्थन को दोहराया है.
प्रोफेसर शाहिदुज्जमां ने सेना के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत हमारे देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है और पाकिस्तान हमारा विश्वसनीय सहयोगी है. जानकारी के मुताबिक ढाका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर शाहिदुज्जमां अपने बयानों के चलते हमेशा चर्चा में रहते हैं. वे आतंकी संगठन जमात-ए-इस्लामी का खुलकर समर्थन करते हैं. वे हमेशा भारत के खिलाफ जहर उगलते रहते हैं. उन्होंने कहा कि भारत की धारणा बदलने के लिए हमें परमाणु संपन्न देश बनना होगा.
उन्होंने आगे कहा कि इसका यह मतलब नहीं कि हम न्यूक्लियर पावर बनने की सोच रहे हैं. मेरा मतलब है कि हमें अपने पूर्व विरोधी देश पाकिस्तान से हर हाल में परमाणु संधि करनी चाहिए. उनके इतनी कहते ही पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया.