दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

अमेरिका में राजनाथ सिंह ने अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार से की मुलाकात, दिया बड़ा बयान - Rajnath Singh meets US NSA - RAJNATH SINGH MEETS US NSA

Rajnath Singh meets US NSA: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब से देश में मोदी सरकार सत्ता में आई है, तब से भारतीयों को लेकर विश्व के देशों की धारणा बदली है. उन्होंने भारतीयों के आलसी होने पर भी बयान दिया.

RAJNATH SINGH MEETS US NSA
राजनाथ सिंह ने अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार से की मुलाकात (Rajnath Singh 'X' handle)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2024, 10:38 AM IST

वॉशिंगटन: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन से मुलाकात की और महत्वपूर्ण रणनीतिक मामलों पर विचार-विमर्श किया. यह मुलाकात भारत और अमेरिका द्वारा अपनी व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ावा देने के लिए दो प्रमुख समझौतों पर हस्ताक्षर करने के एक दिन बाद हुई. रक्षा मंत्री अमेरिका और भारत के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ावा देने के लिए चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गुरुवार को यहां पहुंचे.

राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवान से मिलकर और आपसी हितों के प्रमुख रणनीतिक मामलों पर विचारों को साझा करके प्रसन्नता हुई. उन्होंने टॉप अमेरिकी रक्षा कम्पनियों के साथ भी विचार-विमर्श किया तथा उन्हें मेक इन इंडिया कार्यक्रम में तेजी लाने के लिए भारतीय साझेदारों के साथ मिलकर काम करने के लिए आमंत्रित किया.

रक्षा मंत्री ने आगे लिखा कि यूएस इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) द्वारा आयोजित रक्षा उद्योग-गोलमेज सम्मेलन में अग्रणी अमेरिकी रक्षा कंपनियों के साथ सार्थक बातचीत हुई. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में हमारे मेक इन इंडिया कार्यक्रम को गति देने के लिए उन्हें भारतीय भागीदारों के साथ काम करने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि साथ मिलकर भारतीय और अमेरिकी कंपनियां दुनिया के लिए सह-विकास और सह-उत्पादन करेंगी.

यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष और सीईओ मुकेश अघी ने कहा कि राजनाथ सिंह ने रक्षा संबंधों के विकास और रणनीतिक गहराई पर बात की, जहां निजी क्षेत्र अब साइबर, ड्रोन, एआई, अंतरिक्ष और क्वांटम जैसी महत्वपूर्ण और उभरती प्रौद्योगिकी के नए क्षेत्रों में गहन रक्षा तालमेल को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इससे पहले गुरुवार को रक्षा मंत्री ने यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय से भी बातचीत की.

पढ़ें:अमेरिका में राजनाथ सिंह बोले- भारत एक गरीब और आलसी देश है, यह धारणा बदली है - Rajnath Singh in US

ABOUT THE AUTHOR

...view details