मास्को : रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश में आयोजित होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से कुछ दिन पूर्व शुक्रवार को जोर देकर कहा कि यह समूह पश्चिम विरोधी नहीं है, बल्कि केवल गैर-पश्चिम है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह समूह के सदस्य भारत का रुख है. साथ ही उन्होंने यूक्रेन मुद्दे पर पीएम मोदी के साथ हुई बातचीत को लेकर उनका आभार जताया.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अक्टूबर को कज़ान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस जाएंगे.
विदेशी पत्रकारों के एक समूह के साथ बातचीत में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि ब्रिक्स के दरवाजे नए सदस्यों के लिए बंद नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे समूह विकसित होगा, गैर-सदस्य देशों को भी आर्थिक रूप से लाभ होगा. उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका पर चीन में विकास को रोकने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "यह सूरज को न उगने देने के लिए कहने जैसा है."