दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

बाइडेन ने ट्रंप को 13 नवंबर को व्हाइट हाउस में बैठक के लिए आमंत्रित किया

राष्ट्रपति बाइडेन बुधवार को व्हाइट हाउस में नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत करेंगे. भविष्य के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात की परंपरा जारी रहेगी.

biden trump meet wednesday
मेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो. बाइडेन और भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फाइल फोटो. (AP)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 10, 2024, 10:29 AM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 13 नवंबर को व्हाइट हाउस में बैठक के लिए आमंत्रित किया है. इस बैठक के बाद औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद का हस्तांतरण करने की प्रक्रिया शुरू होगी. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन पियरे ने एक बयान में कहा कि निवर्तमान राष्ट्रपति बाइडेन के निमंत्रण पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप बुधवार को पूर्वाह्न 11 बजे ओवल ऑफिस में उनसे मुलाकात करेंगे.

निवर्तमान राष्ट्रपति और नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के बीच यह बैठक औपचारिक होती है और यह दशकों पुरानी परंपरा है. बैठक आम तौर पर 'ओवल ऑफिस' में होती है, जिसके दौरान निवर्तमान राष्ट्रपति अपने उत्तराधिकारी को देश के मुख्य एजेंडे के बारे में जानकारी देते हैं. इसमें प्रथम महिला और आने वाली प्रथम महिला के बीच भी मुलाकात भी होती है. इस दौरान नवनिर्वाचित राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस का दौरा भी कराया जाता है.

अमेरिका के इतिहास में यह दूसरी बार है जब कोई राष्ट्रपति चार साल के अंतराल के बाद फिर से चुना गया है. संबंधित परंपरागत बैठक सत्ता के शांतिपूर्ण हस्तांतरण का प्रतीक होती है. यह 2020 में नहीं हो पाई थी जब ट्रंप ने चुनाव परिणाम को स्वीकार नहीं किया था. वह राष्ट्रपति जो. बाइडन के शपथग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details