दिल्ली

delhi

ETV Bharat / international

'मेरी मां अब कभी भी...,' शेख हसीना के बेटे ने इस देश को ठहराया जिम्मेदार - US Pakistan And BANGLADESH COUP - US PAKISTAN AND BANGLADESH COUP

BANGLADESH MILITARY COUP: शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद जॉय ने बांग्लादेश की स्थिति के लिए दो देशों को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि इन देशों की संलिप्तता से स्थिति बिगड़ गई. पढ़ें पूरी खबर.

BANGLADESH MILITARY COUP
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद जॉय. (@sajeebwazed)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 6, 2024, 1:16 PM IST

ढाका:बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद जॉय ने यह संकेत दिया कि छात्र अशांति को भड़काने और स्थिति को अनियंत्रित करने में अमेरिका या पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की संलिप्तता हो सकती है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कभी यह नहीं चाहता है कि बांग्लादेश में शांति रहे और एक स्थिर सरकार यहां काम करे. एक मीडि्या चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास अपनी बात को साबित करने का कोई सबूत नहीं है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और उसकी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) हमेशा से ही बांग्लादेश में अशांति फैलाने की ताक में रहते हैं. दूसरी ओर अमेरिका के पास भी ऐसा करने के पर्याप्त कारण हैं. अमेरिका के हितों के लिए जरूरी है कि बांग्लादेश में एक कमजोर शासन रहे. शेख हसीना की सरकार अमेरिकी एजेंडे के लिए खतरा हो सकती थी. इसलिए इसके पीछे उनका भी हाथ हो सकता है. इससे पहले कुछ दिन पहले जॉय ने बांग्लादेश के भविष्य के बारे में अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश अराजकता में डूब सकता है. बांग्लादेश अगला पाकिस्तान बन सकता है. उन्हें यह भी डर था कि देश में हिंदुओं और ईसाइयों को निशाना बनाया जा सकता है.

अपने पोस्ट में बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे साजिब वाजेद जॉय ने पुलिस, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) और सेना से संविधान की रक्षा करके और अनिर्वाचित संस्थाओं की ओर से सत्ता हड़पने के किसी भी प्रयास को विफल करके अपने कर्तव्य का सम्मान करने को कहा. उन्होंने आगाह किया कि ऐसा न करने पर 15 साल की प्रगति खत्म हो सकती है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश पाकिस्तान के रास्ते पर जा सकता है.

जॉय ने एक्स पर किये गये पोस्ट ने एक बयान में कहा कि पुलिस, बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) और हमारी सेना से, मैं आपसे अपनी जिम्मेदारी समझने का आग्रह करता हूं. उनकी जिम्मेदारी है कि हमारे लोगों को सुरक्षित रखना, हमारे देश को सुरक्षित रखना और हमारे संविधान की रक्षा करना.

इसका मतलब है कि किसी भी अनिर्वाचित सरकार को एक मिनट के लिए भी सत्ता में बने रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. यह आपका कर्तव्य है. अगर ऐसा होता है, तो हम पाकिस्तान की तरह बन जायेंगे. हमारी 15 साल की सारी प्रगति खत्म हो सकती है और बांग्लादेश कभी भी ठीक नहीं हो सकता. मैं ऐसा नहीं चाहता, और न ही आप. जब तक मैं सक्षम हूं, मैं इसकी अनुमति नहीं दूंगा.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details