दिल्ली

delhi

ETV Bharat / health

अगर आपको होती हैं ये 9 परेशानियां, तो आप हो सकते हैं खून की कमी के शिकार - Anemia Symptoms - ANEMIA SYMPTOMS

आज के समय में एनीमिया यानी खून की कमी की शिकायत बहुत से लोगों को होती है. इसकी मुख्य वजह उनका खानपान और लाइफस्टाइल है. खून की कमी कई गंभीर बीमारियों को भी आमंत्रित कर सकती है, इसलिए इसकी पहचान होना बहुत जरूरी है. यहां हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपके शरीर में खून की कमी होती है, तो इसके लक्षण क्या होते हैं.

Symptoms of Anemia
एनीमिया के लक्षण (फोटो - Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 20, 2024, 2:21 PM IST

हैदराबाद: एनीमिया यानी खून की कमी आज के समय में लोगों के लिए आम समस्या हो गई हैं. आपको बहुत से लोग मिल जाएंगे जो इस परेशानी से जूझ रहे हैं. इसका कारण है उनके आहार में पौष्टिकता की कमी और उनका लाइफस्टाइल. लेकिन कई बार लोगों को इस बात का अहसास नहीं होता है कि उन्हें एनीमिया की समस्या है. हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आपको अनीमिया की शिकायत है, तो इसके क्या लक्षण होते हैं.

एनीमिया के लक्षण (फोटो - Getty Images)

क्या है एनीमिया?: जब आपके खून में लाल रक्त कोशिकाओं की कमी हो जाती है, तो यह एनीमिया की वजह बनता है. एनीमिया की समस्या अस्थायी या स्थायी दोनों तरह की हो सकती है. इसके कारणों का सही पता लगाने के लिए डॉक्टरों से परामर्श लेना बहुत ही जरूरी है. एनीमिया के चलते की बार लोग गंभीर बीमारियों से भी ग्रसित हो जाते हैं. ऐसे में इसकी पहचान करना और सही समय पर इसका इलाज कराना बहुत जरूरी है.

एनीमिया के लक्षण (फोटो - Getty Images)

एनीमिया की शिकायत पर दिखते हैं ये लक्षण:

  1. थकान और कमजोरी
  2. सांस लेने में दिक्कत
  3. तनाव और चिड़चिड़ापन
  4. त्वचा का पीला रंग
  5. सिरदर्द और चक्कर आना
  6. छाती में दर्द
  7. नसों का कमजोर होना
  8. नींद नहीं आना
  9. बाल झड़ना
एनीमिया के लक्षण (फोटो - Getty Images)

अगर आपको ये सभी लक्षण या इनमें से कुछ दिखाई देते हैं, तो शरीर में खून की कमी/हीमोग्लोबिन की कमी की संभावना हो सकती है. इसे पहचानने के लिए अपनी आंखों की निचली पलक के भीतरी भाग को देखना होता है, यहां अगर आपको कम लालिमा, सफेदी ,या पीलापन दिखाई देता है, तो यह खून की कमी को दर्शाता है. इसकी पुष्टि करने के लिए आपको ब्लड टेस्ट कराना होगा, जिसमें CBC/हीमोग्लोबिन की जांच होती है.

डिस्क्लेमर:वेबसाइट पर दी गई सभी स्वास्थ्य जानकारी, चिकित्सा युक्तियां और सुझाव केवल आपकी जानकारी के लिए हैं. हम यह जानकारी वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर प्रदान कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details