Yogasan To Reduce Sweet Cravings:अक्सर कई लोगों को मीठा खाने की तलब होती है. मीठा खाने की ये तलब को कोई वक्त नहीं होता है. मीठे के शौकीनों को किसी भी वक्त तलब हो जाती है, या कहें स्वीट क्रेविंग होती है, बार-बार मीठा खाने का मन करता है, लेकिन आपका शरीर इसकी इजाजत नहीं देता है, तो योग के माध्यम से इसे खत्म किया जा सकता है. जानिए क्या है वह तरीके जिससे स्वीट क्रेविंग कम की जा सकती है और आपके स्वास्थ्य का ख्याल भी रखा जा सकता है.
स्वीट क्रेविंग को कैसे किया जा सकता है कंट्रोल
बार-बार आपका मन मीठा खाने का करता है. कुछ ना हो तो चॉकलेट खाकर तड़प खत्म करने का विचार आता है, लेकिन यह कोई आम समस्या नहीं बल्कि किसी बड़ी बीमारी की आहट भी हो सकती है. बार-बार मीठा खाने का मन करना मतलब ब्लड शुगर लेवल का संकेत हो सकता है. स्वीट क्रेविंग होना मतलब आपके शरीर में हाई प्रोटीन डाइट की कमी हो रही है. इसके लिए आपको अपने खाने में पनीर, दाल, बेसन, चना जैसी हाई प्रोटीन डाइट लेना होगा. इसके साथ खाने में मसालेदार खाने में कमी करनी होगी. पानी पीने की मात्रा भी बढ़ानी होगी.
योग करेगा स्वीट क्रेविंग की आदत कम
बार-बार मीठा खाने का मन अगर कर रहा है, तो इसका सबसे बड़ा कारण तनाव लेवल हो सकता है. इसका मतलब यह है कि आप शरीर में और दिमाग में तनाव कम करने के लिए कम से कम दो गिलास पानी पिए. इसके अलावा मीठा खाने की बजाए कोई भी एक ताजा फल खाएं. जिसका नेचुरल शुगर आपकी मीठे खाने की आदत को कम करेगा. अगर इसके बाद भी आपका मन मीठा खाने का कर रहा हो, तो सिर्फ एक खजूर खाकर आप स्वीट क्रेविंग कम कर सकते हैं.