दिल्ली

delhi

ETV Bharat / health

कैंसर का कारण बन सकते हैं मुंह के छाले, विशेषज्ञों का कहना है कि इसे नजरअंदाज ना करें - NATIONAL CANCER AWARENESS DAY 2024

National Cancer Awareness Day: कैंसर एक घातक बीमारी है, इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति बुरी तरह से शारीरिक और मानसिक रूप से टूट जाता है...

National Cancer Awareness Day 2024 creates public awareness about early detection, prevention, and treatment
कैंसर का कारण बन सकते हैं मुंह के छाले, विशेषज्ञों का कहना है कि इसे नजरअंदाज ना करें (CANVA)

By ETV Bharat Health Team

Published : Nov 7, 2024, 7:24 PM IST

दुनिया भर में कैंसर पीड़ितों की बढ़ती संख्या ना सिर्फ चिकित्सकों के माथे पर चिंता की लकीरे खींच रही है , बल्कि वैश्विक पटल पर एक अलार्म का काम भी कर रही है कि यदि तत्काल इस बढ़ती संख्या को रोकने के लिए प्रयास नहीं किया किया गया तो भविष्य में स्थिति बेहद चिंताजनक हो सकती है. ऐसे में कैंसर की शीघ्र पहचान, रोकथाम और उपचार के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से हर साल 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है. जानलेवा मानी जाने वाले कैंसर रोग के लक्षण, बचाव और इलाज के बारे में जानिए कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ तपेश पोनीकर से...

डर नहीं जागरूकता जरूरी,समय से ईलाज संभव
छिन्दवाड़ा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में पदस्थ कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. तपेश पोनीकर का कहना है कि कैंसर से डरने की जरुरत नहीं है, बल्कि जागरूकता से इस रोग से बचा जा सकता है. कई मामलों में सामने आया है कि पेशेंट ने सही समय पर जांच नहीं कराया और इलाज में देरी से आखिरी स्टेज पर पहुंच गया. ऐसे में मरीज की जान बचाना संभव नहीं हो पाता.

सरकारी अस्पतालों में निशुल्क जांच की सुविधाएं
कैंसर से बचाव के लिए जांच जरुरी कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. पोनीकर का कहना है कि कैंसर के संभावित लक्षण दिखाई देने पर जांच जरूर कराएं. सरकारी अस्पतालों में निशुल्क जांच की सुविधाएं उपलब्ध है. समय पर जांच होने से बेहतर इलाज संभव है. अब कीमोथेरेपी समेत इलाज की अन्य सुविधाओं से मरीज व जान बचाई जा सकती है.

कैंसर बीमारी के लक्षण

  • मुंह में तीन सप्ताह से अधिक छाले रहना.
  • महिला के स्तन में गठान और माहवारी में अनियमितता.
  • शरीर पर गांठ होना.
  • मुंह, शौच और पेशाब से खून आना.
  • कैंसर होने की संभावित वजह
  • अनियमित दिनचर्या एवं खानपान.
  • तम्बाकू, धूम्रपान, शराब का अधिक सेवन.
  • पैक्ड फूड, फास्ट फूड का अधिक सेवन.
  • अंदरूनी अंगों की साफ- सफाई न होना.

(डिस्क्लेमर: यहां आपको दी गई सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सलाह केवल आपकी जानकारी के लिए है. हम यह जानकारी वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर प्रदान कर रहे हैं. बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप अपने निजी डॉक्टर की सलाह ले लें.)

ABOUT THE AUTHOR

...view details