दिल्ली

delhi

बर्फ की तरह बैड कोलेस्ट्रॉल पिघलाइए, रोज सुबह पानी में इस मसाले को मिलाइए, हार्ट को भी बचाइए - Bad Cholesterol

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 14, 2024, 4:01 PM IST

Bad Cholesterol Home Remedies: शरीर मे बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने से हार्ट अटैक, ब्लॉकेज, स्ट्रोक और कोरोनरी आर्टरी डिजीज जैसी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है.

Bad Cholesterol
बैड कोलेस्ट्रॉल (Getty Images)

नई दिल्ली:आजकल के गलत खानपान और खराब लाइफ स्टाइल की वजह से हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या आम हो गई है. आज बड़ी संख्या में लोग हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या का शिकार हो रहे हैं. इसकी वजह लोगों को हार्ट और स्ट्रोक जैसी बीमारियां हो सकती है. बता दें कि कोलेस्ट्रॉल एक मोम जैसा चिपचिपा पदार्थ होता है, जो हमारे शरीर में मौजूद होता है. हमारे शरीर में दो तरह के कोलेस्ट्रॉल होते हैं, जिन्हें गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL) और दूसरा बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) कहते हैं.

शरीर में जब बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है तो यह नसों में जमा होने लगता है. इसके चलते हार्ट अटैक, ब्लॉकेज, स्ट्रोक और कोरोनरी आर्टरी डिजीज जैसी कई समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है. इसलिए शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कंट्रोल करना बेहद जरूरी होता है.

बैड कोलेस्ट्रॉल को आप अपने खानपान और लाइफस्टाइल को सुधार कर कंट्रोल कर सकते हैं. इसके अलावा आप इसे कम करने के लिए कुछ घरेलू उपायों की मदद भी ले सकते हैं. अगर आप भी हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या की समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में लाभकारी हो सकते हैं.

हल्दी के पानी का करें सेवन
अगर आपके शरीर में बैड कोलेस्ट्रोल बढ़ गया है और आप उसे कंट्रोल करना चाहते हैं तो हल्दी के पानी का सेवन करें. हल्दी का पानी खून को साफ करता है और बॉडी को डिटॉक्स करने में भी मदद करता है. बता दें कि हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं, जिससे आपका हार्ट भी हेल्दी होता है.

इसके अलावा हल्दी का पानी ट्राइग्लिसराइड्स को कम करने और ब्लड वेसल्स को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है. यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है, जिससे दिल की बीमारियों केा रिस्क कम हो जाता है.

कैसे तैयार करें हल्दी का पानी?
हल्दी का पानी तैयार करने के लिए एक गिलास गुनगुने पानी में दो चुटकी हल्दी पाउडर डालें. इसके बाद उसे अच्छी तरह मिक्स कर लें और फिर पानी पीलें. इस तरह रोज सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से बैड कोलेस्ट्रॉल कम होने लगता है.

(डिस्कलेमर: इस वेबसाइट पर दी गई सभी स्वास्थ्य जानकारी, चिकित्सा युक्तियां और सुझाव सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं. बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप अपने निजी डॉक्टर की सलाह लें.)

यह भी पढ़ें- शरीर पर मच्छर भगाने वाला तेल लगाने से पाएं छुटकारा, बच्चे-बुजुर्ग भी रहेंगे महफूज, नोट कर लें जादुई ट्रिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details