नई दिल्ली: गर्मी का मौसम चल रहा है. ऐसे में ठंडक का अहसास पाने के लिए लोग आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं. बूढ़ों से लेकर बच्चों तक सभी आइसक्रीम के शौकीन हैं. लोगों को लगता है कि आइसक्रीम खाने से शरीर की गर्मी दूर हो जाती है. हालांकि ऐसा नहीं है.
दरअसल, आइसक्रीम खाने में जरूर ठंडी होती है, लेकिन इसकी तासीर गर्म होती है. बता दें कि आइसक्रीम में शुगर, फैट और मिल्क होता है और जब यह सब आपकी बॉडी में जाता है तो इससे बॉडी में गर्मी पैदा होती है. यही वजह है कि आइसक्रीम खाने के बाद बहुत तेज प्यास लगती है.
सर्दी में फायदेमंद होती है आइसक्रीम
उल्लेखनीय है कि आइसक्रीम को गर्मी ज्यादा सर्दी में खाना फायदेमंद होता है. आइसक्रीम को ठंड के मौसम में खाने के कई फायदे हैं. सर्दी के मौसम में लोगों को अक्सर गले की खराश, सर्दी और जुखाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.