नई दिल्ली: अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) के पूर्व डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड का कहना है कि अमेरिका में बर्ड फ्लू तेजी से फैल रहा है, खासकर फार्म में पालने वाले जानवरों में. उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में यह बात कही. उन्होंने चेतावनी दी कि महामारी का आना तय है. सवाल है कि यह कब आएगी.
इस बीमारी की सबसे खतरनाक बात ये है कि यह जानवरों से आदमियों में भी फैल सकती है. रेडफील्ड ने बताया कि बर्ड फ्लू से मनुष्यों में मृत्यु दर 25 से 50 प्रतिशत हो सकती है, जबकि कोविड-19 की मृत्यु दर केवल 0.6 फीसदी थी. सीडीसी के अनुसार 2003 से अब तक दुनिया भर में 888 लोग बर्ड फ्लू से संक्रमित हुए हैं. इनमें से आधे मरीज बीमारी के कारण दम तोड़ गए.
97 मिलियन पक्षियों में बर्ड फ्लू स्ट्रेन
सीडीसी के मुताबिक जनवरी 2022 से संयुक्त राज्य अमेरिका में कमर्शियल और बैकयार्ड फ्लोक्स में लगभग 97 मिलियन पक्षियों में बर्ड फ्लू स्ट्रेन H5N1 का पता चला है. हाल के निष्कर्षों से संकेत मिलता है कि यह बीमारी डेयरी मवेशियों में फैल रही है. इतना ही नहीं दूध की सप्लाई में भी इसका पता चला है. हालांकि पिछले तीन महीनों में पशुधन के सीधे संपर्क में आने वाले तीन डेयरी फार्म कर्मचारियों को H5N1 वायरस का संक्रमण हुआ, लेकिन वे सभी ठीक हो गए हैं.