सरगुजा: 'जल ही जीवन है' ये लाइन आपने जरूर सुनी या देखी होगी. लेकिन क्या आप जानते हैं यही पानी आपकी जान भी ले सकता है. ऑक्सीजन के बाद मानव शरीर में सबसे ज्यादा मात्रा पानी की होती है. हमारे शरीर में दौड़ने वाले खून में भी 90 प्रतिशत पानी होता है. लेकिन शरीर में अगर दूषित पानी घुस जाए तो वह जीवन देने वाला नहीं बल्कि जीवन लेने वाला बन जाता है. केरल में ऐसे ही मामले सामने आ रहे हैं जहां अमीबा बच्चों के दिमाग में घुस कर उनका दिमाग चटकर गया जिससे तीन बच्चों की मौत हो चुकी है.
BRAIN EATING अमीबा नाक और मुंह से दिमाग में घुस रहा : अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के (E&T) डिपार्टमेंट के डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता बताते हैं कि गंदे पानी में नहाने या उसका सेवन करने से अमीबा नाक और मुंह के जरिए ब्रेन में घुस रहा है. जो दिमाग को खा रहा है. ये काफी जानलेवा है. देश में 4 केस आ चुके हैं. इसके अलावा ये बातें भी सामने आ रही है कि स्वीमिंग पूल में नहाने या स्वीमिंग के दौरान भी अमीबा हमारे दिमाग में घुस सकता है. पूल में नियमित अंतराल पर क्लोरीन डालना चाहिए ताकि पानी दूषित होने से बचा रहे.
अमीबा ही नहीं ज्यादातर बीमारियों की जड़ है गंदा पानी:डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता बताते हैं "ना सिर्फ अमीबा बल्कि गंदे पानी से कई गंभीर बीमारियां हो सकती है जिससे जान भी जा सकती है. मानसून में पानी से होने वाली बीमारी काफी बढ़ जाती है. इनमें से कुछ बीमारी एक दो दिन में ठीक होने वाली भी हो सकती है या कई बार ये बीमारियां जानलेवा भी साबित होती है. गंदा पानी शरीर में घुसने से पहले अंतड़ियां प्रभावित होती हैं. लूज मोसन, पेट में तेज मरोड़ होता है. दूसरे चरण में ये पानी लीवर पर अटैक करता हैं. जिससे हेपेटाइटिस A,B और सी होता है, जो पीलिया का कारण बनता हैं. लंबे समय से टायफाइड भी गंदे पानी से होता है. दूषित पानी से डायरिया, लीवर में हेपेटाइटिस जैसी बीमारी भी हो रही है."