हैदराबाद :कैंसर की कोशिकाएं हमारे शरीर के किसी भी हिस्से में पनप सकती हैं यहां तक की हमारी हड्डियां भी इससे सुरक्षित नहीं है. हड्डियों का कैंसर या बोन कैंसर वैसे तो कैंसर के कम प्रचलित प्रकारों में से एक माना जाता है यानी इसके अपेक्षाकृत कम मामले देखने-सुनने में आते हैं, लेकिन ज्यादा चिंता की बात यह है कि बोन कैंसर के ज्यादा मामले बच्चों और युवाओं में देखने में आते हैं.
हड्डियों में कैंसर का कारण : देहरादून के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ हेम जोशी बताते हैं कि हड्डियों का कैंसर एक गंभीर और जटिल बीमारी है, जो हड्डियों के ऊतकों में असामान्य और अनियंत्रित कोशिका वृद्धि के कारण होती है. वह बताते हैं कि वैसे तो यह बीमारी जीवन के किसी भी चरण में हो सकती है, लेकिन आमतौर पर यह बच्चों और युवाओं में अधिक देखी जाती है. यही नहीं पुरुषों में हड्डियों के कैंसर का जोखिम महिलाओं की तुलना में थोड़ा अधिक होता है.
वह बताते हैं कि कैंसर कोशिकाओं के पनपने के स्थान तथा कुछ अन्य अवस्थाओं के आधार पर बोन या अस्थि कैंसर के आमतौर पर चार प्रकार माने जाते हैं, ऑस्टियो सारकोमा, इविंग सारकोमा, चोंड्रोसारकोमा और कॉड्रोमा. इनमें ऑस्टियो सारकोमा के सबसे ज्यादा मामले देखे जाते हैं और इसके मामले युवाओं में अधिक देखे जाते हैं. वहीं चोंड्रोसारकोमा बुजुर्गों में अधिक पाया जाता है. डॉ हेम जोशी बताते हैं कि हड्डियों में कैंसर के लिए कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं.
- आनुवंशिक कारक: यदि परिवार में किसी को हड्डियों का कैंसर हुआ है, तो अन्य सदस्यों में इसके होने की संभावना बढ़ जाती है.
- आयनीकरण विकिरण: उच्च स्तर के विकिरण के संपर्क में आने से हड्डियों के कैंसर का जोखिम बढ़ सकता है. यह विकिरण चिकित्सा उपचार या परमाणु दुर्घटनाओं के कारण हो सकता है.
- अन्य कैंसर: कुछ मामलों में, शरीर के अन्य भागों में कैंसर हड्डियों में फैल सकता है. इसे मेटास्टैटिक बोन कैंसर कहते हैं.
हड्डियों में कैंसर के लक्षण
डॉ हेम जोशी बताते हैं कि प्रभावित स्थान व कैंसर के प्रभाव के आधार पर हड्डियों में कैंसर के लक्षण भिन्न-भिन्न हो सकते हैं. यहां यह जानना भी जरूरी हैं इस कैंसर के बहुत से कुछ प्रकारों में बीमारी के प्रारंभिक चरणों में लक्षण अस्पष्ट हो सकते हैं. लेकिन जैसे-जैसे रोग का प्रभाव बढ़ने लगता है, लक्षणों को समझा जा सकता है बशर्ते व्यक्ति अपने स्वास्थ्य तथा शरीर को लेकर सचेत हो. बोन कैंसर के कुछ सामान्य लक्षण जो लगभग सभी प्रकार के कैंसर में नजर आ सकते हैं उनमें से कुछ इस प्रकार हैं.
- हड्डियों में दर्द हड्डियों के कैंसर का सबसे आम लक्षण है. यह दर्द रात में या गतिविधियों के दौरान बढ़ सकता है.
- प्रभावित क्षेत्र में सूजन हो सकती है, जो कि त्वचा पर दिखाई दे सकती है या महसूस की जा सकती है.
- हड्डियों में कमजोरी या भंगुरता आ सकती है, जिससे हड्डियां आसानी से टूट सकती हैं.
- बिना किसी विशेष कारण के अत्यधिक थकान महसूस हो सकती है.
- अचानक वजन कम होना भी हड्डियों के कैंसर का संकेत हो सकता है.
- बार-बार बुखार आना और रात में अत्यधिक पसीना आना भी लक्षण हो सकते हैं.
निदान व उपचार
डॉ हेम जोशी बताते हैं कि हड्डियों में कैंसर एक गंभीर बीमारी है, लेकिन इसके जानलेवा प्रभाव अपेक्षाकृत कम देखने में आते हैं. हालांकि बोन कैंसर के कारण कुछ गंभीर मामलों में शरीर के प्रभावित स्थानों को सर्जरी की मदद से शरीर से अलग भी किया जा सकता है, जैसे यदि किसी के पांव की हड्डी में कैंसर गंभीर रूप में पनप चुका हो और दवा व सामान्य इलाज से उसके ठीक होने में मुश्किल हो रही हो तो कैंसर शरीर के अन्य अंगों में ना फैले इसके लिए सर्जरी के माध्यम से उस पैर को शरीर से अलग किया जा सकता है.