मुंबई:बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा जीनत अमान फिलहाल अपने लिव इन रिलेशनशिप वाले कमेंट की वजह से चर्चा में है. उनकी इस सलाह के बाद बॉलीवुड अदाकारा मुमताज ने उनकी इस एडवाइज पर बोला था कि, 'रिश्ते पर सलाह देने वाली जीनत आखिरी व्यक्ति होनी चाहिए क्योंकि उनकी शादी 'नरक जैसा' है. इस पर अब जीनत का करारा जवाब आया है.
मुमताज ने किया था ये कटाक्ष
मुमताज ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिव-इन रिलेशनशिप को बढ़ावा देने के लिए जीनत की आलोचना की थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि, 'जीनत को सावधान रहना चाहिए कि वह क्या सलाह दे रही हैं. उनकी शादी एक नरक थी. उन्हें रिश्तों पर सलाह देने वाली आखिरी व्यक्ति होनी चाहिए'. जिसके बाद जीनत ने हाल ही में उनके इस कटाक्ष का करारा जवाब दिया है.
जीनत ने दिया करारा जवाब