देहरादून (उत्तराखंड): अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में तमाम बॉलीवुड स्टार्स व राजनीतिक हस्तियों के साथ ही योग गुरु बाबा रामदेव ने शिरकत की. वहीं अनंत और राधिका की शादी को भव्य व यादगार बनाने के तमाम इंतजाम किए गए. वहीं इस शादी में योग गुरु बाबा रामदेव भी पहुंचे, जहां बाबा रामदेव अनंत अंबानी का हाथ पकड़कर थिरकते नजर आए. इस दौरान बाबा रामदेव और अनंत अंबानी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
शादी में जमकर थिरके बाबा रामदेव: गौर हो कि जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी शादी के बंधन में बंध गए हैं. शुक्रवार 12 जुलाई अनंत अंबानी ने अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लिए. वहीं अंबानी परिवार की ये शादी कार्यक्रम पूरी दुनिया में चर्चा में हैं. मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी के लिए तमाम इंतजाम किए गए. यहां बॉलीवुड, राजनीतिक हस्तियों के साथ ही कई बड़े उद्योगपति अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद देने पहुंचे. इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में पहुंचे.